सिरसा: सिरसा से लीलूराम आसाखेड़ा को बसपा ने अपना घोषित किया है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. इस मौके पर बसपा ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है.
किस मुद्दे पर लड़ेगी बसपा: प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बताया कि बसपा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है. बहुजन समाज पार्टी सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन का काम करेगी. राजबीर सोरखी ने कहा कि देश के वर्तमान हालात बड़े विकट हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में मौजूदा सरकार ने सिवाय देश को बेचने के अलावा कुछ नहीं किया. किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों को सड़क पर आने को इस सरकार ने मजबूर कर दिया.सरकार की गलत नीतियों के कारण देश काफी पीछे चला गया है.
दस सीट पर चुनाव लड़ेगी बसपा: राजबीर सोरखी ने कहा कि कल तक देश के प्रधानमंत्री अपने भाषणों में 400 पार का नारा दे रहे थे, लेकिन दो चरणों के मतदान के रुझानों के बाद प्रधानमंत्री को इस बात का आभास हो गया है कि जनता उनके बहकावे में इस बार नहीं आने वाली. जिसके चलते उन्होंने यह नारा बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को टक्कर देने की किसी में हिम्मत है तो वो सिर्फ और सिर्फ पार्टी सुप्रीमो मायावती में है. सोरखी ने कहा कि बसपा सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सिरसा लोकसभा सीट को लेकर सोरखी ने कहा कि यहां लीलूराम आसाखेड़ा चमत्कारिक परिणाम देने का काम करेंगे. वहीं लीलूराम आसाखेड़ा ने कहा कि वे अपने राजनीतिक जीवन के प्रारंभ से लेकर अब तक बसपा में ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बसपा कैडर के सिपाही हैं. बहन मायावती के निर्देश के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.