ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण ने पकड़ा जोर, भाजपा के लिए अंतिम दिनों में नेता-अभिनेता फूंकेंगे जान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार पूरे परवान पर है. अंतिम दिनों में भाजपा के लिए नेता-अभिनेता जान फूंकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक लोकसभा सीट के लिए उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह कोटा में जनसभा सभा करेंगे. फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी पाली, जोधपुर और जैसलमेर में चुनाव को धार देंगी.

Kangana Ranaut in Rajasthan
Kangana Ranaut in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 22, 2024, 5:47 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. राजस्थान में दूसरे चरण का प्रचार भी अंतिम दौर की तरफ है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान से पहले भाजपा ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव का शोर थमे उससे पहले भाजपा ने नेताओं-अभिनेता को मैदान में उतरा दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए उनियारा में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला के समर्थन में जनसभा करेंगे. इतना ही नहीं चुनाव को धार देने के लिए भाजपा की ओर से फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी पाली, जोधपुर और जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगीं.

कल पीएम मोदी टोंक में : टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में 23 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में सुबह 11 बजे जनसभा करेंगे. सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कल कोटा दौरे पर रहेंगे.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव से वसुंधरा की दूरी, जानें क्या है राजे का राज, मिशन 25 पर लग सकता है डेंट

कंगना दो दिन के लिए राजस्थान में : चुनावी माहौल को और धार देने और बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अब कंगना रनौत राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों का दौरा करेंगी. वैसे तो कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से उम्मीदवार हैं, लेकिन अपनी फेम की वजह से वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. कंगना जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत, जैसलमेर में कैलाश चौधरी और पाली में पीपी चौधरी के समर्थन में प्रचार करेंगी. कंगना रनौत का जोधपुर लोकसभा, पाली लोकसभा, जैसलमेर और बाड़मेर लोकसभा सीट पर दो दिन तक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है.

कंगना रनौत का शेड्यूल : 23 अप्रैल को कंगना रनौत दोपहर 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से कंगना रनौत पाली में शाम 5 बजे भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगी और पाली से वापस आने के बाद शाम 7 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी. इस रोड शो के बाद में कंगना रनौत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रखा गया है. वहीं, 24 अप्रैल को वह हवाई मार्ग से जोधपुर से जैसलमेर जाएंगी और जैसलमेर में हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेंगी और लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेंगी. जैसलमेर में रोड शो के बाद कंगना बाड़मेर जाएंगी, जहां विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेंगी. वहां पर भी कैलाश चौधरी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करेंगी. बाड़मेर में रोड शो समापन के बाद कंगना रनौत वापस दिल्ली के लिए बाड़मेर से ही हवाई मार्ग से रवाना होंगी.

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. राजस्थान में दूसरे चरण का प्रचार भी अंतिम दौर की तरफ है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान से पहले भाजपा ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव का शोर थमे उससे पहले भाजपा ने नेताओं-अभिनेता को मैदान में उतरा दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के लिए उनियारा में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला के समर्थन में जनसभा करेंगे. इतना ही नहीं चुनाव को धार देने के लिए भाजपा की ओर से फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भी पाली, जोधपुर और जैसलमेर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगीं.

कल पीएम मोदी टोंक में : टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में 23 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में सुबह 11 बजे जनसभा करेंगे. सभा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कल कोटा दौरे पर रहेंगे.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव से वसुंधरा की दूरी, जानें क्या है राजे का राज, मिशन 25 पर लग सकता है डेंट

कंगना दो दिन के लिए राजस्थान में : चुनावी माहौल को और धार देने और बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए अब कंगना रनौत राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों का दौरा करेंगी. वैसे तो कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से उम्मीदवार हैं, लेकिन अपनी फेम की वजह से वह स्टार प्रचारकों की सूची में हैं. कंगना जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत, जैसलमेर में कैलाश चौधरी और पाली में पीपी चौधरी के समर्थन में प्रचार करेंगी. कंगना रनौत का जोधपुर लोकसभा, पाली लोकसभा, जैसलमेर और बाड़मेर लोकसभा सीट पर दो दिन तक बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है.

कंगना रनौत का शेड्यूल : 23 अप्रैल को कंगना रनौत दोपहर 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से कंगना रनौत पाली में शाम 5 बजे भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगी और पाली से वापस आने के बाद शाम 7 बजे जोधपुर में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी. इस रोड शो के बाद में कंगना रनौत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही रखा गया है. वहीं, 24 अप्रैल को वह हवाई मार्ग से जोधपुर से जैसलमेर जाएंगी और जैसलमेर में हनुमान चौराहे से गड़ीसर चौराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लेंगी और लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करेंगी. जैसलमेर में रोड शो के बाद कंगना बाड़मेर जाएंगी, जहां विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करेंगी. वहां पर भी कैलाश चौधरी के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील करेंगी. बाड़मेर में रोड शो समापन के बाद कंगना रनौत वापस दिल्ली के लिए बाड़मेर से ही हवाई मार्ग से रवाना होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.