ETV Bharat / state

हरियाणा के चुनावी अखाड़े में अब बड़े नेताओं की एंट्री, मोदी, शाह, राहुल और प्रियंका की होगी ताबड़तोड़ रैलियां - Lok sabha election 2024

Haryana election campaign: हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में तेजी लाने के लिए जल्द ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का दौरा होगा. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं बीजेपी की तरफ से पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे बड़े नेताओं की रैली की तिथि तय हो गयी है. चुनावी अखाड़े में दोनो दल अब पूरी मुस्तैदी से ताल ठोकते नजर आएंगे.

Haryana election campaign
हरियाणा में चुनाव प्रचार में आएगी तेजी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2024, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जहां भाजपा ने चुनाव प्रचार को तेज करने का बिगुल बजा दिया है. वहीं अब कांग्रेस भी हरियाणा में जल्द ही चुनावी प्रचार को धुआंधार बनाने जा रही है. जहां कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता दीपेंद्र हुड्डा, उदयभान और भूपिंदर सिंह हुड्डा अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हैं, वहीं अब प्रचार में तेजी लाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता भी हरियाणा पहुंचने की तैयारी में हैं.

राहुल-प्रियंका की होगी चुनावी सभा: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने बताया कि 15 मई के बाद किसी भी दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं की रैलियों और जनसभाओं संबंधी शेड्यूल तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हरियाणा में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. फिलहाल सभी केंद्रीय शीर्ष नेताओं की रैली और जनसभाओं संबंधी तिथि और समय तय होना बाकी है. शीर्ष नेताओं के प्रदेश पहुंचने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16-17 मई को हरियाणा में: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को तेज करने की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं करेंगे. अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को करनाल लोकसभा व रोहतक में जनसभा करेंगे. जबकि पीएम मोदी की रैलियों की तारीख भी लगभग तय हो गयी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 14 मई को सोनीपत लोकसभा के जुलाना और बहादुरगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा अन्य बड़े नेता भी हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बैक टू बैक होंगी रैलियां और जनसभाएं: भाजपा और कांग्रेस 15 मई के बाद से हरियाणा की धरती पर जोर-शोर से प्रचार करने को तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के अन्य बड़े नेता यहां दंभ भरने को तैयार हैं. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य बड़े नेता भी 15 मई के बाद से ही बैक टू बैक रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की रैलियां और जनसभाएं एक-दो दिन आगे पीछे होंगी. स्पष्ट है कि 15 मई के बाद हरियाणा की धरती पूरी तरह चुनावी अखाड़ा बन जाएगी.

भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला: भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन इस बार राजनीतिक समीकरण और प्रदेश की नब्ज कुछ अलग रफ्तार में है. प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. जबकि अन्य 8 लोकसभा सीटों पर भी मनमुटाव, नाराजगी और विरोध है. भाजपा के चुनाव प्रभारियों की यह रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है. सूत्रों के अनुसार इसके बाद से ही भाजपा द्वारा हर बूथ-हर घर अभियान, डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया गया. इसके अलावा पार्टी की आंतरिक और बाहरी स्थिति-परिस्थिति पर भी नजरे रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पीएम मोदी की रैली के कार्यक्रम तय! जाट लैंड पर खास फोकस, जानिए कब और कहां-कहां पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली

चंडीगढ़: हरियाणा में जहां भाजपा ने चुनाव प्रचार को तेज करने का बिगुल बजा दिया है. वहीं अब कांग्रेस भी हरियाणा में जल्द ही चुनावी प्रचार को धुआंधार बनाने जा रही है. जहां कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता दीपेंद्र हुड्डा, उदयभान और भूपिंदर सिंह हुड्डा अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हैं, वहीं अब प्रचार में तेजी लाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता भी हरियाणा पहुंचने की तैयारी में हैं.

राहुल-प्रियंका की होगी चुनावी सभा: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने बताया कि 15 मई के बाद किसी भी दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं की रैलियों और जनसभाओं संबंधी शेड्यूल तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हरियाणा में प्रचार के लिए पहुंचेंगे. फिलहाल सभी केंद्रीय शीर्ष नेताओं की रैली और जनसभाओं संबंधी तिथि और समय तय होना बाकी है. शीर्ष नेताओं के प्रदेश पहुंचने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16-17 मई को हरियाणा में: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को तेज करने की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं करेंगे. अमित शाह 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को करनाल लोकसभा व रोहतक में जनसभा करेंगे. जबकि पीएम मोदी की रैलियों की तारीख भी लगभग तय हो गयी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल 14 मई को सोनीपत लोकसभा के जुलाना और बहादुरगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा अन्य बड़े नेता भी हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बैक टू बैक होंगी रैलियां और जनसभाएं: भाजपा और कांग्रेस 15 मई के बाद से हरियाणा की धरती पर जोर-शोर से प्रचार करने को तैयार हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के अन्य बड़े नेता यहां दंभ भरने को तैयार हैं. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य बड़े नेता भी 15 मई के बाद से ही बैक टू बैक रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की रैलियां और जनसभाएं एक-दो दिन आगे पीछे होंगी. स्पष्ट है कि 15 मई के बाद हरियाणा की धरती पूरी तरह चुनावी अखाड़ा बन जाएगी.

भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला: भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी सभी 10 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन इस बार राजनीतिक समीकरण और प्रदेश की नब्ज कुछ अलग रफ्तार में है. प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. जबकि अन्य 8 लोकसभा सीटों पर भी मनमुटाव, नाराजगी और विरोध है. भाजपा के चुनाव प्रभारियों की यह रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है. सूत्रों के अनुसार इसके बाद से ही भाजपा द्वारा हर बूथ-हर घर अभियान, डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया गया. इसके अलावा पार्टी की आंतरिक और बाहरी स्थिति-परिस्थिति पर भी नजरे रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पीएम मोदी की रैली के कार्यक्रम तय! जाट लैंड पर खास फोकस, जानिए कब और कहां-कहां पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 16-17 मई को दहाड़ेंगे अमित शाह, रोहतक-गुरुग्राम-करनाल में करेंगे चुनावी रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.