ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: हरियाणा में फिर से क्लीन स्वीप की तैयारी में BJP, CM सैनी का कार्यकर्ताओं को 'नायाब तोहफा' - kurukshetra BJP Candidate - KURUKSHETRA BJP CANDIDATE

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है. मिशन 2024 में जुटी बीजेपी इस बार भी क्लीन स्वीप करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सूबे के सीएम सोनी ने कार्यकर्ताओं को ऐसा 'नायाब तोहफा' दिया, जिसके चलते चुनावी माहौल में उनका मनोबल काफी हाई लेवल पर पहुंच गया है.

Haryana CM nayab singh saini visit kurukshetra BJP Candidate NAVEEN JINDAL
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सीएम सैनी.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 7:21 AM IST

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की चुनावी गतिविधियां चरम पर है. सूबे के सीएम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन विभिन्न लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार, 3 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सीएम सैनी ने चुनावी साल में बड़ा 'मास्टर स्ट्रोक' खेला है. कार्यकर्ता सम्मेलन में नायब सिंह सैनी ने ऐसा कुछ कहा है जिससे कार्यकर्ताओं को मनोबल काफी मजबूत हो गया है.

CM नायब सैनी का 'मास्टर स्ट्रोक': कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "CM मैं नहीं, आप लोग हैं. सीएमओ और मैं स्वयं आप लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा लगातार चुनाव जीतती आ रही है. इस बार भी देश और प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी को 400 से अधिक सीटें देकर तीसरी बार देश की कमान सौंपने का मन बना लिया है. जनता समझ चुकी है कि मोदी की गारंटी पक्की और कांग्रेस की घोषणाएं झूठी है."

कांग्रेस पर सीएम का हमला: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा "घमंडिया गठबंधन झूठ बोलकर, लालच देकर सत्ता पर काबिज होने का मन बना रहा है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता के सामने इंडी गठबंधन की पोल खुल चुकी है और जनता इन्हें सिरे से नकार चुकी है. कांग्रेस के शासन काल को कोई भूल नहीं सकता. कांग्रेस के शासन में हमारे सैनिकों के सर कलम कर दिए जाते थे, सरकार मूक दर्शक की तरह बैठी रहती थी. कांग्रेसी अपने चुनावी घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली देने की बात करती थी, लेकिन कभी 24 घंटे बिजली नहीं दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की दशा और दिशा बदली. मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि अभिनंदन को पाकिस्तान 24 घंटों के अंदर ईज्जत के साथ छोड़ देता है. पीएम मोदी ने देश की समस्याओं का समाधान किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई."

AAP पर बरसे CM: इसके साथ ही सूबे के सीएम नायब सैनी ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आपको कट्टर ईमानदार बोलते थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता पर आरोप लगेगा तो वे सबसे पहले त्यागपत्र देकर जांच कराएंगे. अब वो ही केजरीवाल हैं जो शराब घोटाला में जेल में बंद हैं, लेकिन त्याग पत्र नहीं दे रहे हैं.

कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल BJP प्रत्याशी: बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने नवीन जिंदल को चुनावी मैदान में उतारा है. सीएम सैनी नवीन जिंदल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में कुरुक्षेत्र से जितनी वोट मुझे मिली थी, उससे दो गुना वोटों से जिताकर नवीन जिंदल को लोकसभा में भेजना है. नायब सैनी ने कहा कि मोदी सरकार में ही ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार खुद चलकर गांवों में लोगों के पास पहुंची है और लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया है. विपक्ष की सरकारों को घेरते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती रही है. कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं किया.

डबल इंजन की सरकार: नायब सैनी ने कहा कि 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने इतने जनकल्याणकारी काम किए हैं जिन पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों को लेकर जनता से संपर्क में करने में तेजी लाएं.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: सोनीपत सीट पर कांग्रेस इस मशहूर पहलवान को दे सकती है टिकट, टूट सकता है बीजेपी के हैट्रिक का सपना

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की चुनावी गतिविधियां चरम पर है. सूबे के सीएम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन विभिन्न लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार, 3 अप्रैल को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सीएम सैनी ने चुनावी साल में बड़ा 'मास्टर स्ट्रोक' खेला है. कार्यकर्ता सम्मेलन में नायब सिंह सैनी ने ऐसा कुछ कहा है जिससे कार्यकर्ताओं को मनोबल काफी मजबूत हो गया है.

CM नायब सैनी का 'मास्टर स्ट्रोक': कुरुक्षेत्र के शाहबाद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा "CM मैं नहीं, आप लोग हैं. सीएमओ और मैं स्वयं आप लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं. जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा लगातार चुनाव जीतती आ रही है. इस बार भी देश और प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी को 400 से अधिक सीटें देकर तीसरी बार देश की कमान सौंपने का मन बना लिया है. जनता समझ चुकी है कि मोदी की गारंटी पक्की और कांग्रेस की घोषणाएं झूठी है."

कांग्रेस पर सीएम का हमला: इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा "घमंडिया गठबंधन झूठ बोलकर, लालच देकर सत्ता पर काबिज होने का मन बना रहा है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता के सामने इंडी गठबंधन की पोल खुल चुकी है और जनता इन्हें सिरे से नकार चुकी है. कांग्रेस के शासन काल को कोई भूल नहीं सकता. कांग्रेस के शासन में हमारे सैनिकों के सर कलम कर दिए जाते थे, सरकार मूक दर्शक की तरह बैठी रहती थी. कांग्रेसी अपने चुनावी घोषणा पत्र में 24 घंटे बिजली देने की बात करती थी, लेकिन कभी 24 घंटे बिजली नहीं दी. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की दशा और दिशा बदली. मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि अभिनंदन को पाकिस्तान 24 घंटों के अंदर ईज्जत के साथ छोड़ देता है. पीएम मोदी ने देश की समस्याओं का समाधान किया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई."

AAP पर बरसे CM: इसके साथ ही सूबे के सीएम नायब सैनी ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आपको कट्टर ईमानदार बोलते थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता पर आरोप लगेगा तो वे सबसे पहले त्यागपत्र देकर जांच कराएंगे. अब वो ही केजरीवाल हैं जो शराब घोटाला में जेल में बंद हैं, लेकिन त्याग पत्र नहीं दे रहे हैं.

कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल BJP प्रत्याशी: बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने नवीन जिंदल को चुनावी मैदान में उतारा है. सीएम सैनी नवीन जिंदल के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में कुरुक्षेत्र से जितनी वोट मुझे मिली थी, उससे दो गुना वोटों से जिताकर नवीन जिंदल को लोकसभा में भेजना है. नायब सैनी ने कहा कि मोदी सरकार में ही ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार खुद चलकर गांवों में लोगों के पास पहुंची है और लोगों को योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाया है. विपक्ष की सरकारों को घेरते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती रही है. कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं किया.

डबल इंजन की सरकार: नायब सैनी ने कहा कि 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने इतने जनकल्याणकारी काम किए हैं जिन पर हमें गर्व है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यों को लेकर जनता से संपर्क में करने में तेजी लाएं.

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इसलिए छोड़ी कांग्रेस? लोक सभा चुनाव में यूपी तक बिगाड़ेंगे पार्टी का खेल, जानिए कौन हैं

ये भी पढ़ें: सोनीपत सीट पर कांग्रेस इस मशहूर पहलवान को दे सकती है टिकट, टूट सकता है बीजेपी के हैट्रिक का सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.