चंडीगढ़/पानीपत: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न जिलों में चुनाव आइकॉन बनाए गए हैं. ये सभी चुनाव आइकॉन वे चर्चित शख्सियत हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवाया है. वहीं चुनाव आयोग मतदान के दिन अलग-अलग प्रकार के बूथों के जरिए संदेश देने की भी पहल कर रहा है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद: चुनाव आयोग ने हरियाणा में मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वोट करने के लिए लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए चर्चित चेहरों को चुनाव आइकॉन बनाया गया है. एशियाई गेम्स-2023 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता पलक को जिला झज्जर के लिए और 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता आदर्श सिंह को जिला फरीदाबाद के लिए आइकॉन बनाया गया है. जबकि 19वें सीनियर पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सुमन देवी और नेशनल स्कूल गेम्स में राज्य टीम की खिलाड़ी याशिका को जिला पानीपत और 19वें एशियाई गेम्स में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता सरबजोत सिंह को जिला अंबाला के लिए आइकॉन बनाया गया है. विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान सोनम मलिक को जिला सोनीपत, ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सुरिंदर कौर को जिला कुरुक्षेत्र और राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान गायन में प्रथम रही मुस्कान को जिला फतेहाबाद के लिए चुनाव आइकॉन बनाया गया है.
बूथों के जरिए संदेश: चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के लिए अलग-अलग प्रकार के बूथ बनाए जाएंगे जिनके जरिए समाज को संदेश दिया जाएगा. पानीपत के एसडीएम मनदीप सिंह ने बताया कि "जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पिंक, ग्रीन, यूथ और पीडब्ल्यूडी बूथ बनाए जाएंगे. ग्रीन बूथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, यूथ बूथ यूथ बूथ युवाओं की शक्ति का संदेश देगा और पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिसेबिलिटी) दिव्यांगजनों के सम्मान में तैयार किया जाएगा. पिंक बूथ पर गुलाबी परिधान में महिला कर्मचारी, ग्रीन बूथ पर हरे रंग के परिधान पहने कर्मचारी ड्यूटी करते दिखेंगे".
बूथों की खासियत: पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह ने बताया कि "लोकसभा चुनाव में पिंक बूथ का नाम वुमेन मैनेज्ड बूथ होगा. इस बूथ पर अधिकारी कर्मचारी महिलाएं होंगी. सुरक्षा में भी महिला जवान तैनात रहेंगी. इससे महिलाओं को चुनाव प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के प्रति प्रोत्साहन प्राप्त होगा. यूथ बूथ वहां बनेगा जहां18 से 29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है. यूथ बूथ बनाने का यह उद्देश्य है कि युवा वर्ग को मतदान के महत्व और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास हो सके". ग्रीन बूथ के जरिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा वहीं पीडब्ल्यूडी बूथ के जरिए दिव्यांगजनों को सम्मान दिया जाएगा. मनदीप सिंह के अनुसार" इस बूथ पर आंशिक रूप से दिव्यांग स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, ताकि केंद्रों में मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग एवं स्टाफ को मुख्य धारा की श्रेणी में बराबर का सम्मान प्राप्त हो सके. चुनाव में उनकी भूमिका के महत्व को जानने का अवसर मिल सके."
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानिए क्या किसानों के विरोध का असर बीजेपी और जेजेपी पर पड़ेगा?