मैनपुरी : जिले में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति कितना प्रेम है ये आप तस्वीर में देख कर खुद ही समझ जाएंगे.
दरअसल, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव इस समय लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं. एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं व लोगों के घरों पर भी जाकर उनसे संपर्क कर रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव मैनपुरी के मोहल्ला छपट्टी में जनसंपर्क कर रहीं थीं कि तभी उनका काफिला नीतू राजपूत के घर पहुंच गया. इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने डिंपल यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उनकी नजर घर में पले एक छोटे से श्वान पर पड़ी, फिर क्या था डिंपल यादव चुनाव का सब स्ट्रेस छोड़कर उसे खिलाने में लग गईं. जिसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
इस बारे में अनुराग राजपूत ने बताया कि डिंपल यादव अचानक से हमारे घर पर आईं. उनका पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को किसी भी तरह जानकारी लगी कि मेरे बड़े भाई जो शुरुआत से सिर्फ सपा में ही रहे हैं लेकिन, कुछ स्थानीय नेताओं की वजह से उनकी नाराजगी थी, इसलिए वो चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे थे, लेकिन, अब हम लोग पूरी तरह से डिंपल यादव के साथ हैं. उन्होंने बताया कि डिंपल यादव घर के सभी सदस्यों, खासकर महिलाओं से मिलीं. इस दौरान उनकी नजर घर में पले श्वान पर पड़ी और वो उसे खिलाने लगीं, वो तो उसको साथ भी ले जाने को तैयार थीं.