ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान मैनपुरी में डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति दिखा प्रेम, वायरल तस्वीर की खूब हो रही चर्चा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

इन दिनों सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार (Lok Sabha Election 2024) जनसंपर्क कर रहीं हैं. डिंपल यादव एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं व लोगों के घरों पर भी जाकर उनसे संपर्क कर रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 3:51 PM IST

डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति दिखा प्रेम

मैनपुरी : जिले में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति कितना प्रेम है ये आप तस्वीर में देख कर खुद ही समझ जाएंगे.

दरअसल, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव इस समय लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं. एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं व लोगों के घरों पर भी जाकर उनसे संपर्क कर रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव मैनपुरी के मोहल्ला छपट्टी में जनसंपर्क कर रहीं थीं कि तभी उनका काफिला नीतू राजपूत के घर पहुंच गया. इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने डिंपल यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उनकी नजर घर में पले एक छोटे से श्वान पर पड़ी, फिर क्या था डिंपल यादव चुनाव का सब स्ट्रेस छोड़कर उसे खिलाने में लग गईं. जिसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

इस बारे में अनुराग राजपूत ने बताया कि डिंपल यादव अचानक से हमारे घर पर आईं. उनका पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को किसी भी तरह जानकारी लगी कि मेरे बड़े भाई जो शुरुआत से सिर्फ सपा में ही रहे हैं लेकिन, कुछ स्थानीय नेताओं की वजह से उनकी नाराजगी थी, इसलिए वो चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे थे, लेकिन, अब हम लोग पूरी तरह से डिंपल यादव के साथ हैं. उन्होंने बताया कि डिंपल यादव घर के सभी सदस्यों, खासकर महिलाओं से मिलीं. इस दौरान उनकी नजर घर में पले श्वान पर पड़ी और वो उसे खिलाने लगीं, वो तो उसको साथ भी ले जाने को तैयार थीं.


यह भी पढ़ें : बसपा भी बदलने लगी टिकट; मैनपुरी में अब शिव प्रसाद यादव उम्मीदवार, जौनपुर से माफिया की पत्नी को उतारा - Mayawati

यह भी पढ़ें : फेसबुक लाइव आकर युवक ने अखिलेश यादव के फोटो पर की गंदी बात, डिंपल पर भी अभद्र टिप्पणी - Lok Sabha Election

डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति दिखा प्रेम

मैनपुरी : जिले में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. डिंपल यादव का बेजुबानों के प्रति कितना प्रेम है ये आप तस्वीर में देख कर खुद ही समझ जाएंगे.

दरअसल, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव इस समय लगातार जनसंपर्क कर रहीं हैं. एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं व लोगों के घरों पर भी जाकर उनसे संपर्क कर रही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव मैनपुरी के मोहल्ला छपट्टी में जनसंपर्क कर रहीं थीं कि तभी उनका काफिला नीतू राजपूत के घर पहुंच गया. इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने डिंपल यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उनकी नजर घर में पले एक छोटे से श्वान पर पड़ी, फिर क्या था डिंपल यादव चुनाव का सब स्ट्रेस छोड़कर उसे खिलाने में लग गईं. जिसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

इस बारे में अनुराग राजपूत ने बताया कि डिंपल यादव अचानक से हमारे घर पर आईं. उनका पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव को किसी भी तरह जानकारी लगी कि मेरे बड़े भाई जो शुरुआत से सिर्फ सपा में ही रहे हैं लेकिन, कुछ स्थानीय नेताओं की वजह से उनकी नाराजगी थी, इसलिए वो चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे थे, लेकिन, अब हम लोग पूरी तरह से डिंपल यादव के साथ हैं. उन्होंने बताया कि डिंपल यादव घर के सभी सदस्यों, खासकर महिलाओं से मिलीं. इस दौरान उनकी नजर घर में पले श्वान पर पड़ी और वो उसे खिलाने लगीं, वो तो उसको साथ भी ले जाने को तैयार थीं.


यह भी पढ़ें : बसपा भी बदलने लगी टिकट; मैनपुरी में अब शिव प्रसाद यादव उम्मीदवार, जौनपुर से माफिया की पत्नी को उतारा - Mayawati

यह भी पढ़ें : फेसबुक लाइव आकर युवक ने अखिलेश यादव के फोटो पर की गंदी बात, डिंपल पर भी अभद्र टिप्पणी - Lok Sabha Election

Last Updated : Apr 17, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.