रायबरेली : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को रायबरेली में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवा के साथ आंधी आने से पंडाल में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसा.
रायबरेली में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले नॉनवेज बनाना सीख रहे थे. जबकि, सनातन संस्कृति में हम लोग जीव हत्या नहीं करते. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को उन्होंने सुपर फ्लॉप गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि रायबरेली में सपा गठबंधन डिरेल हो गया है. यहां एक तरफा बीजेपी जीत रही है. कांग्रेस आपस मे लड़ी हुई है, उनका यहां से लड़ने का मन ही नहीं था, जनता ने उन्हें नकार दिया है. रायबरेली और उत्तर प्रदेश की जनता से उनका कोई लेना देना नहीं है.
सपा व कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले भी इन लोगों में गठबंधन हुआ था, जिसमें दोनों फेल हो गए थे. अखिलेश यादव व राहुल यादव में समानता बताते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आए हैं और राहुल गांधी का नाता इटली से रहा है. इसलिए इन्हें हमारी सनातन संस्कृति का ज्ञान नहीं है. यह लोग विदेशी संस्कृति में पढ़े लिखे लोग हैं. बृजेश पाठक ने कहा कि गांधी परिवार ने रायबरेली को राजनीतिक पर्यटन केंद्र बना दिया है, जिसे हम समाप्त करेंगे. इस बार फिर से राहुल व अखिलेश की जोड़ी फ्लॉप रहेगी.
मौसम के अचानक करवट लेने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच मौजूद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने किसी तरह उखड़ गए तंबू को संभाला. आंधी जैसे ही कम हुई फिर से पंडाल को ठीक किया गया और प्रोग्राम फिर शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें : सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कहा- भाई-भौजाई और परिवार की पार्टी रह गई है सपा - Brijesh Pathak Attacked SP