बस्तर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों का दावा है कि वे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेंगे. बीजेपी महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों और स्वसहायता समूह के लाभार्थियों को साधने में जुटी हुई है. जिला स्तर, मंडल स्तर, बूथ स्तर बीजेपी कार्यकर्ता एक्टिव मोड में है. वहीं दूसरी कांग्रेस 10 साल के भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है.
"मोदी की गारंटी देश में पूरी तरह से फेल": जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन का कहना है, "मोदी की गारंटी देश में पूरी तरह से फेल हो रही है. चाहे वह महतारी वंदन योजना हो या फिर 500 रूपये में एलपीजी सिलेंडर देने की बात हो. सभी वादे झूठ साबित हो रहे हैं. आज किसान, मजदूर, आम नागरिक सभी परेशान हैं. हर व्यक्ति बदलाव चाहता है. भाजपा का घमंड सांतवे आसमान में हैं. देश की जनता ने जीत दिलाई थी. जिसके बदले मोदी सरकार ने अपनी गारंटी पूरी नहीं की है. विधानसभा चुनाव में 2 लाख किसानों की कर्ज माफी और स्व सहायता समूह की कर्ज माफी की बात किये थे. यह गारंटी फेल हो गई है. बीजेपी अपने घमंड से बाहर आये."
"भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार": भाजपा के प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा, "भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा जनता के संपर्क में रहते हैं. 'अबकी बार 400 पार, इस बार फिर मोदी सरकार' के नारे से साथ भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी. प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी तैयारी में जुटे हैं. क्लस्टर के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है. बीजेपी की जितनी भी योजनाएं हैं, उसकी जानकारी और उन योजनाओं का लाभ निचले स्तर के लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा की जा रही है. गांव चलो अभियान चल रहा है. विधानसभा स्तर में सम्मेलन हो रहा है. आगामी दिनों में राजनाथ सिंह के दौरे का भी प्लान बना है."