ETV Bharat / state

पंचकूला में विजय संकल्प रैली, सीएम बोले- घमंडिया गठबंधन से बचें और कमल को वोट दें, बंतो कटारिया ने 10 वर्षों की योजनाएं गिना मांगी वोट - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok sabha election 2024: पंचकूला में आज बीजेपी ने विशाल विजय संकल्प रैली की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत सभी नेताओं ने लोगों से खुशहाल भविष्य के लिए अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया को जिताने की अपील की.

विजय संकल्प रैली
vijay sankalp rally
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 12:08 PM IST

चंडीगढ़: पंचकूला सेक्टर-16 अग्रवाल भवन के समीप बीजेपी की विजय संकल्प रैली आयोजित की गयी. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रैली में अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका से पूर्व विधायिका लतिका शर्मा समेत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए.

सीएम बोले- अंबाला के विषयों को जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं भाजपा नेता:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मां मनसा देवी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा लोकसभा क्षेत्र संबंधी सभी विषयों को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के दिवंगत पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में संकल्प लेकर कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह तो किया ही लेकिन जो नहीं कहा जनहित के लिए वह भी किया. पीएम ने गरीबों की चिंता की, महिला सशक्तिकरण पर बल दिया, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का काम किया.

विपक्ष फैला रहा है भ्रम: नायब सैनी ने विपक्षीय गठबंधन को घमंडिया बताते हुए इनसे बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि "विपक्ष का गठबंधन भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. क्योंकि राजस्थान में राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठ बोला था. लेकिन कर्ज माफ होने के बजाय किसानों की मौत हुई. राहुल गांधी ने अब दिल्ली में भी हाल ही में प्रेस वार्ता कर गरीबी खत्म करने की बात कही. जबकि दशकों पहले उनकी दादी ने भी गरीबी खत्म करने का दावा किया था लेकिन बाद में लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया".

10 वर्षों की योजनाएं गिना मांगी वोट: अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया ने लोगों से भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यों व उपलब्धियां के आधार पर वोट मांगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी तय हुई है. अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को खत्म किया गया, देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, गरीबों को सशक्त किया गया. उन्होंने 400 पार के नारे के साथ जिला पंचकूला के लोगों से भाजपा की जीत की माला में उन्हें जिताकर अंबाला लोकसभा सीट का फूल लगाने की अपील की.

पीएम मोदी ने किए ऐतिहासिक कार्य: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने रैली में पहुंचे लोगों से बहन बंतो कटारिया को भारी बहुमत से जीता कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहते हुए कहा कि पंचकूला के लोगों पर अक्सर यह आरोप लगता है कि वह मतदान करने नहीं पहुंचते. उन्होंने कहा कि इस बार पंचकूला के लोग भारी संख्या में मतदान कर उनपर लगने वाले आरोप को दूर करें.

पंचकूला में हुए साढ़े 5 हजार करोड़ के कार्य: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 10 साल में पंचकूला की तकदीर और तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि अकेले पंचकूला में ही साढ़े 5 हजार करोड़ के कार्य किए गए हैं. यह सभी विकास कार्य पंचकूला शहर, गांव, सभी जगह हुए हैं. इसी आधार पर उन्होंने लोगों से 25 मई को अंबाला लोकसभा सीट से बहन बंतो कटारिया के लिए वोट मांगते हुए उन्हें जिताने की अपील की. इस विजय संकल्प रैली में अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के सरपंच और अन्य नेता भी शामिल हुए. मंच से ही उनके नाम भी लिए गए.

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें: "बीजेपी की जीत का पहला श्रेय पीएम और दूसरा राहुल गांधी को जाता है", मनोहर लाल का कटाक्ष

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंची कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंधी-बहरी सरकार को चुनाव में जनता कराएगी एहसास

चंडीगढ़: पंचकूला सेक्टर-16 अग्रवाल भवन के समीप बीजेपी की विजय संकल्प रैली आयोजित की गयी. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रैली में अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका से पूर्व विधायिका लतिका शर्मा समेत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए.

सीएम बोले- अंबाला के विषयों को जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं भाजपा नेता:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मां मनसा देवी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा लोकसभा क्षेत्र संबंधी सभी विषयों को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के दिवंगत पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में संकल्प लेकर कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह तो किया ही लेकिन जो नहीं कहा जनहित के लिए वह भी किया. पीएम ने गरीबों की चिंता की, महिला सशक्तिकरण पर बल दिया, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का काम किया.

विपक्ष फैला रहा है भ्रम: नायब सैनी ने विपक्षीय गठबंधन को घमंडिया बताते हुए इनसे बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि "विपक्ष का गठबंधन भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. क्योंकि राजस्थान में राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठ बोला था. लेकिन कर्ज माफ होने के बजाय किसानों की मौत हुई. राहुल गांधी ने अब दिल्ली में भी हाल ही में प्रेस वार्ता कर गरीबी खत्म करने की बात कही. जबकि दशकों पहले उनकी दादी ने भी गरीबी खत्म करने का दावा किया था लेकिन बाद में लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया".

10 वर्षों की योजनाएं गिना मांगी वोट: अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया ने लोगों से भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यों व उपलब्धियां के आधार पर वोट मांगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी तय हुई है. अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को खत्म किया गया, देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, गरीबों को सशक्त किया गया. उन्होंने 400 पार के नारे के साथ जिला पंचकूला के लोगों से भाजपा की जीत की माला में उन्हें जिताकर अंबाला लोकसभा सीट का फूल लगाने की अपील की.

पीएम मोदी ने किए ऐतिहासिक कार्य: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने रैली में पहुंचे लोगों से बहन बंतो कटारिया को भारी बहुमत से जीता कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहते हुए कहा कि पंचकूला के लोगों पर अक्सर यह आरोप लगता है कि वह मतदान करने नहीं पहुंचते. उन्होंने कहा कि इस बार पंचकूला के लोग भारी संख्या में मतदान कर उनपर लगने वाले आरोप को दूर करें.

पंचकूला में हुए साढ़े 5 हजार करोड़ के कार्य: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 10 साल में पंचकूला की तकदीर और तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि अकेले पंचकूला में ही साढ़े 5 हजार करोड़ के कार्य किए गए हैं. यह सभी विकास कार्य पंचकूला शहर, गांव, सभी जगह हुए हैं. इसी आधार पर उन्होंने लोगों से 25 मई को अंबाला लोकसभा सीट से बहन बंतो कटारिया के लिए वोट मांगते हुए उन्हें जिताने की अपील की. इस विजय संकल्प रैली में अंबाला लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के सरपंच और अन्य नेता भी शामिल हुए. मंच से ही उनके नाम भी लिए गए.

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें: "बीजेपी की जीत का पहला श्रेय पीएम और दूसरा राहुल गांधी को जाता है", मनोहर लाल का कटाक्ष

ये भी पढ़ें: सिरसा पहुंची कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंधी-बहरी सरकार को चुनाव में जनता कराएगी एहसास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.