रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. पार्टी ने इस बार सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति बनाई है. इसी कड़ी में पार्टी ने प्रकोष्ठों की बैठक की. बैठक में जहां जीत की तैयारियों को लेकर रणनीति बनी वहीं पुराने कार्यकर्ताओं को भी याद किया गया. पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विकास यात्रा बताई गई. पार्टी ने विकास यात्रा दिखाने के लिए एक प्रदर्शन का भी आयोजन किया था. प्रदर्शनी का उदघाटन खुद डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया.
प्रकोष्ठों की बैठक में जीत का लक्ष्य और रणनीति तय: सभी 11 लोकसभा सीटों के ऐलान के बाद बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को रिचार्ज करना भी शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की अहम बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. बैठक में 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा, अजय जमवाल मौजूद रहे.
प्रदर्शनी के जरिए पार्टी का बताया गया इतिहास और संघर्ष: बैठक के दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. प्रदर्शनी का उदघाटन डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया. प्रदर्शनी के जरिए जहां पुराने कार्यकर्ताओं को याद किया गया वहीं नए कार्यकर्ताओं को बीजेपी की संघर्ष यात्रा बताई गई. प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के दस सालों का कार्यकाल और उनकी योजनाओं का भी जिक्र किया गया. राज्य सरकार की भी योजनाओं का जिक्र भी प्रदर्शनी में रखा गया.
इस प्रदर्शनी में भाजपा की विचारधारा पार्टी के सिद्धांत और पार्टी के अब तक के विकास यात्रा इन सब बातों को यहां दर्शाया गया है. पिछले 10 सालों में सरकार की जो उपलब्धियां हैं उसको जानना चाहिए. छत्तीसगढ़ सरकार की ढाई महीने की जो उपलब्धियां हैं उसकी जानकारी भी यहां दी गई है. जो नए कार्यकर्ता हैं वह भाजपा के विकास यात्रा को समझें, बड़े-बड़े जो अभियान इन वर्षों में पार्टी ने किए हैं उनको समझें. भाजपा की संपूर्ण जानकारी इस प्रदर्शनी में है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
'जीत के लिए लगा दें पूरी ताकत': पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि जिस जो जिम्मेदारी मिलती है उसे जी जान से पूरा करना है. पार्टी आलाकमान ने हमें लक्ष्य दिया है सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने का. पार्टी की उम्मीदों पर हमें खरा उतरना है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनें इस लक्ष्य को लेकर चलना है.