मेरठ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को मेरठ में सपा-बसपा पर बड़ा सियासी हमला बोलते हुए कहा है कि 2017 से पहले सपा और बसपा के शासनकाल में प्रदेश दंगाइयों के हवाले था. अब यूपी में जातिवादी लोगों और परिवारवादी लोगों के लिए कोई जगह नहीं बची है. भाजपा अध्यक्ष पश्चिमी यूपी के मीडिया कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी 25 वर्ष के विजन को जनता के सामने रखा है, जो जो काम हमने किए हैं, उसका लेखा जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
बता दें, पश्चिमी यूपी में भी 19 अप्रैल को पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है. 26 अप्रैल को भी आठ सीटों पर मतदान होना है. बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र रविवार को जारी किया है. सोमवार को मेरठ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र में सभी वर्गों से सुझाव लिए गए हैं. नमो एप के माध्यम से लोगों ने सुझाव दिए हैं. अन्य माध्यम से भी जानकारी प्राप्त करके संकल्प पत्र तैयार किया गया है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को हमने आगे बढ़ाया है. संकल्प पत्र युवा, नारी, किसान, गरीब सभी को फोकस करता है. बड़ी संख्या में स्टार्टअप बनाने, मुफ्त राशन की गारंटी आगे 5 साल तक जारी रखने समेत ढेरों कल्याणकारी योजनाओं का तरजीह दी गई है. साथ ही आने वाले पांच वर्ष नारी शक्ति के नई जिम्मेदारी के होंगे. भाजपा का संकल्प है कि भारत को विकास और विरासत पर आगे बढ़ना है. इसके अलावा बीजेपी समान नागरिक संहिता बनाने के वादे को दोहराती है. किसानों के लिए पीएम किसान योजना को 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. 22 फसलों में एमएसपी की वृद्धि की जाएगी. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का काम किया गया है.
तीन करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले कि हमारा संकल्प है संविधान के प्रति हमारी आस्था है. विपक्षी दल लोगों को गुमराह करके चुनाव लड़ते रहे हैं. हमारे जो कमिटमेंट हैं उसी के आधार पर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है, इन्हीं मुद्दों के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2017 से पहले चाहे सपा का शासन रहा हो या फिर बहुजन समाज पार्टी का, योगी राज से पहले प्रदेश में अराजकता और बेईमानी का माहौल था. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की अगुवाई में 2012 से 17 और उससे पहले के कालखंड में प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी का माहौल था. पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था. अब प्रदेश की राजनीति में जातिवादी लोगों और इन परिवारवादी लोगों का कहीं कोई स्थान नहीं बचा है.