उदयपुर: उदयपुर में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पैंथर के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पैंथर द्वारा गाय के बछड़े का शिकार करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह घटना बड़गांव के पालड़ी अंगोरा बस्ती की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग की टीम और स्थानीय सरपंच ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है. गोगुंदा इलाके में अभी भी पैंथर पकड़ में नहीं आया. अब अब तक 7 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है.
स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वीडियो बड़गांव के पालड़ी अंगोरा बस्ती का है. यहां के एक स्थानीय ग्रामीण ने पैंथर का शिकार करते हुए का वीडियो बनाया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह पैंथर बछड़े को अपने जबड़े में दबाकर उसका शिकार कर रहा है. वन विभाग की टीम और स्थानीय सरपंच ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है.
गोगुंदा में अभी पकड़ में नहीं आया पैथर: जिले के गोगुंदा इलाके में नरभक्षी पैंथर का आतंक बरकरार है. यह पैंथर अभी वन विभाग के पकड़ में नहीं आया है. अब तक 7 लोगों का शिकार कर चुका है. पैंथर पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. गोगुंदा में सर्च ऑपरेशन 15वें दिन भी जारी रहा.
फिर दिखा पैंथर का मूवमेंट: मंगलवार देर शाम पैंथर का मूवमेंट फिर देखने को मिला है. गश्ती दल ने उसे राठौड़ों का गुड़ा और केलवों का खेड़ा के बीच देखा है. हालांकि वह ओझल हो गया. इसके साथ ही वन विभाग की टीमें एक बार फिर सतर्क हो गई हैं. गोगुंदा इलाके में वन विभाग के 50-60 और पुलिस के करीब 40 जवान तैनात हैं. ये सभी तय 13 प्वॉइंटों पर डटे हैं.अब कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेशन से लग रही है. हर टीम को 1-2 दिन का अवकाश दिया जा रहा है और उसकी जगह नई टीम लगा रहे हैं. इससे स्टाफ की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है.