फरीदाबाद: कच्ची शराब बनाकर दिल्ली सप्लाई करने वाले आरोपी को सूरजकुंड पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. फरीदाबाद थाना सुरजकुंड प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कच्ची शराब बनाकर दिल्ली सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुप्त सूत्रों उन्हें सूचना मिली थी कि अंनगपुर पहाड़ों में कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसे दिल्ली सप्लाई किया जाएगा. इस सूचना पर सूरजकुंड थाना प्रभारी ने टीम का गठन कर रेड की. टीम ने संगम विहार जाने वाली पगडंडी पर झाड़ियों में में छुप कर आरोपी का इंतजार किया. कुछ समय बाद एक व्यक्ति बाइक पर आते हुए नजर आया. जिसको पुलिसकर्मियों की सहायता से काबू किया गया.
आरोपी से मौके पर 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेंन्द्र बताया जो अनंगपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध शराब बनाने व बेचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पूछताछ में कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी से लहान को बरामद किया गया. आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में शराब बनाई थी.
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया. आपको बता दें इससे पहले भी यमुना नदी किनारे अवैध नकली शराब बना रहे शराबी को शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से लगातार पुलिस प्रशासन की गश्त खास तौर पर उन इलाकों में बढ़ गई. जहां पर सुनसान या फिर जंगल हो. यही वजह है कि पुलिस की टीम में लगातार ऐसी जगह पर जाकर छापेमारी करती रहती है. इसी कड़ी में थाना सूरजकुंड के तहत नकली शराब बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र सुभाष मर्डर केस: हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर मारी थी गोली