फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक मंदिर परिसर में शराब पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है. इसका विरोध करने पर मंदिर के सेवादार के साथ मारपीट भी की गई. इस मामले में सेवादार ने पुलिस में लिखित शिकायत की है.
शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं वह फिरोजाबाद शहर के रहने वाले कुछ रईसजादे हैं जोकि बीहड़ में स्थित मंदिर में दारू पार्टी करने के लिए पहुंचे थे.
शराब पार्टी का यह वायरल वीडियो फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित एक मंदिर परिसर का बताया जा रहा है. दरअसल, वीडियो में जो लोग शराब पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं वह फिरोजाबाद शहर के ही कुछ बड़े लोग हैं. वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि यह लोग मंदिर के सेवादार के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं. सोमवार को जब यह वीडियो सामने आया तो मंदिर के सेवादार पंकज शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को एक शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
घटना के संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि फिरोजाबाद शहर के कुछ लोग पार्टी करने के लिए सोफीपुर गांव स्थित मंदिर में गए थे, जहां उन्होंने पंकज शर्मा से चाबी मांगी थी. चाबी न देने पर उन्हें धक्का मारा गया है. इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.