हिसार : अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने खेलों के बारे में बोलते हुए कहा है कि क्रिकेट की तरह ही बाकी खेलों को देश में तवज्जो मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में क्रिकेट जैसा प्यार बाकी खेलों को भी मिलना चाहिए क्योंकि बाकी खेल भी क्रिकेट जैसे प्यार के काबिल हैं.
क्रिकेट की तरह बाकी खेलों को मिले तवज्जो : हरियाणा के हिसार पहुंची बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट के सवाल पर बोलते हुए कहा है कि देश में क्रिकेट की तरह ही बाकी खेलों को तवज्जो दी जानी चाहिए. हम क्रिकेट को हमेशा प्यार करते रहेंगे. ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि क्रिकेट के लिए देश में प्यार कभी कम हो जाएगा. लेकिन बाकी स्पोर्ट्स भी क्रिकेट जैसे प्यार के हकदार है. ऐसे में देश में बाकी खेलों की ओर भी ध्यान दिए जाने की काफी ज्यादा जरूरत है. अगर बाकी खेलों पर क्रिकेट की तरह ध्यान दिया जाएगा तो उन्हें भी क्रिकेट की तरह ही देश में प्यार मिलेगा.
"हरियाणा की तरह बाकी राज्य भी खेल पर फोकस करें" : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बोलते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि खेलों में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं, पहले हमें कम सुविधाएं मिला करती थी. हरियाणा के खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीत कर ला रहे हैं, ऐसे में देश के बाकी राज्यों को भी हरियाणा की तरह खेलों पर ध्यान देना चाहिए जिससे देश की झोली में ज्यादा से ज्यादा पदक आ सकें. उन्होंने देश के पैरेंट्स से भी बच्चों को स्पोर्ट्स के कैरियर में आगे लाने की अपील की है ताकि वे देश का अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रौशन कर सके.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मेरे भाई को पेरिस के लिए वीजा दे दीजिए सर", रेसलर विनेश फोगाट को आखिर क्यों लगानी पड़ी गुहार
ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई
ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल
ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?