नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एलजी को दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति का अधिकार है. सप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में LG को निर्वाचित सरकार की सहायता और सलाह के अनुसार काम करने की जरूरत नहीं है. इस फैसले का दिल्ली बीजेपी ने स्वागत किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सत्यमेव जयते. सत्य की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जो संवैधानिक शक्तियां हैं, संवैधानिक प्रोविजन है, उस पर मुहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है हम उस निर्णय का स्वागत करते हैं. हम पहले दिन से कह रहे थे कि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है. लेकिन आम आदमी पार्टी के सारे नेता अनर्गल झूठ बोलते हैं.. प्रचार करते हैं भ्रष्टाचार करते हैं. अब उन्हें यह मानना पड़ेगा कि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है. उपराज्यपाल को अभिभावक के रूप में लेकर उनके साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. अफसरों की चोरी पकड़ी जाएगी तो AAP कहती है कि हमारा दोष नहीं है. और जब उनकी चोरी पकड़ी जाती है तो कहती है कि अफसर का दोष है. ऐसे सरकार नहीं चलती है.
State President Shri @Virend_Sachdeva is addressing a Press Conference. https://t.co/nX4IHWdQmQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 5, 2024
लेकिन इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जो बयान दिया है उससे लगता है कि वह नक्सली विचारधारा से ग्रसित हैं. और उस विचारधारा से अभी तक निकल नहीं पाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अगर आप सवाल उठा रहे हैं तो मुझे आपकी बुद्धि पर तरस आता है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद लोकतंत्र मजबूत हुआ है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत आता है लेकिन जो नक्सली विचारधारा से ग्रसित है जिनको चोरी पकड़े जाने का डर है उसके लिए यह फैसला नजीर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर नाटक कर रहे हैं संजय सिंह: वीरेंद्र सचदेवा