अल्मोड़ा: जिले के विभिन्न स्थानों में तेंदुए की दहशत है. लोग तेंदुए की डर से अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. शनिवार रात जागेश्वर के आरतोला तिराहे के रिहायशी क्षेत्र के एक घर में तेंदुआ घुस गया. घर में घुसकर उसने आराम से चहलकदमी की और घर में बंधे कुत्ते पर हमला कर घायल कर दिया. लोगों के हल्ला करने पर तेंदुआ वहां से भाग गया. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में केंद हो गया.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर स्थित आरतोला में इन दिनों तेंदुए की दहशत है. जागेश्वर धाम को जाने वाले मार्ग पर आरतोला एक रिहायशी क्षेत्र है. शनिवार रात इस तिराहे पर स्थित भानू भट्ट के मकान में तेंदुआ घुस गया. वह आराम से घर के अंदर से होते हुए छत तक पहुंच गया और वहां उसका सामना उनके कुत्ते से हुआ तो वह उसे अपना निवाला बनाने के लिए झपट पड़ा. दोनों के बीच जंग शुरू हो गई. जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
कुत्ते की कराहने की आवाज से उनके मकान के बगल में ठहरे हुए मेहमानों ने उठ कर देखा तो उन्होंने हल्ला मचाना शुरू किया. जिसके बाद घर और आसपास के लोग इकट्ठा हुए और हल्ला मचाते हुए मौके पर पहुंचे. लोगों का हल्ला सुनकर तेंदुआ अपना शिकार छोड़ वहां से भाग गया. तेंदुए के घर के अंदर घुसने से लोगों में दहशत फैली गई. तेंदुए के भाग जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी से दहशत है. वह कभी भी किसी को अपना निवाला बना सकता है. उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़कर छुटकारा दिलाने की मांग की है.
रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं तेंदुए: विगत दिनों जंगलों में लगी आग ने जहां पर्यावरण को हानि पहुंचाई थी. वहीं जंगलों में रहने वाले जीव जंतु भी इससे प्रभावित हुए थे. तब से ही तेंदुए आदि जानवरों का रूख रिहायशी इलाकों और गांव की ओर बढ़ गया है. जानवर अपने भोजन की तलाश में यहां तक पहुंचने में लगे हैं, जो लोगों के लिए खतरा बन गया है.
ये भी पढ़ेंः सावधान! बागेश्वर में इस इलाके में बेखौफ घूम रहा गुलदार, खुद रखें अपना ध्यान