ETV Bharat / state

बाजपुर में गुलदार के हमले में किशोरी घायल, आंगन से कुत्ता उठा ले गया लेपर्ड - Bajpur Leopard Attack

Girl Injured in Leopard Attack Bajpur उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में गुलदार ने 13 साल की किशोरी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. अभी किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, गुलदार लगातार कुत्ते को अपना निवाला बना रहे हैं. जिससे लोग खौफजदा हैं.

BAJPUR LEOPARD ATTACK
गुलदार का हमला (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 5:46 PM IST

गुलदार के हमले में किशोरी घायल (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

काशीपुर/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बाजपुर क्षेत्र का है. जहां गुलदार ने एक किशोरी पर हमला कर जख्मी कर दिया. किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, गुलदार के पालतू कुत्ते का शिकार करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद बाजपुर वासियों में दहशत का माहौल है.

किशोरी पर गुलदार का हमला: जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर के बाजपुर में देर रात गुलदार ने किशोरी संदीप कौर पुत्री दर्शन सिंह (उम्र 13 वर्ष) निवासी गोबरा ज्वालावन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि संदीप कौर घर से कुछ दूरी पर खेत में गई थी. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद गुलदार वहां से भाग निकला.

BAJPUR LEOPARD ATTACK
गुलदार के हमले में युवती घायल (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, गुलदार के हमले में संदीप के सिर गहरे घाव हो गए और बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे आनन फानन में परिजनों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है.

BAJPUR LEOPARD ATTACK
कुत्ते को ले जाता गुलदार (फोटो सोर्स- CCTV Footage)

न्यू सूद कॉलोनी में दिखे दो गुलदार, कुत्ते को बनाया निवाला: वहीं, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्थित न्यू सूद कॉलोनी में बंद पड़े खंडहर में रोजाना गुलदारों की दस्तक देखने को मिल रही है. जो कि घर की चारदीवारी और छत पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. इसी बीच कुत्ते पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं.

"वन विभाग की टीम लगातार रात के समय गश्त कर सर्च अभियान चला रही है, लेकिन गुलदार अभी तक टीम को नजर नहीं आए हैं. उच्चाधिकारियों से अनुमति लेने के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है." - उमेश चंद्र तिवारी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग

ये भी पढ़ें-

गुलदार के हमले में किशोरी घायल (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

काशीपुर/रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में लगातार गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बाजपुर क्षेत्र का है. जहां गुलदार ने एक किशोरी पर हमला कर जख्मी कर दिया. किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, गुलदार के पालतू कुत्ते का शिकार करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके बाद बाजपुर वासियों में दहशत का माहौल है.

किशोरी पर गुलदार का हमला: जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर के बाजपुर में देर रात गुलदार ने किशोरी संदीप कौर पुत्री दर्शन सिंह (उम्र 13 वर्ष) निवासी गोबरा ज्वालावन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि संदीप कौर घर से कुछ दूरी पर खेत में गई थी. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. किशोरी की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद गुलदार वहां से भाग निकला.

BAJPUR LEOPARD ATTACK
गुलदार के हमले में युवती घायल (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, गुलदार के हमले में संदीप के सिर गहरे घाव हो गए और बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे आनन फानन में परिजनों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है.

BAJPUR LEOPARD ATTACK
कुत्ते को ले जाता गुलदार (फोटो सोर्स- CCTV Footage)

न्यू सूद कॉलोनी में दिखे दो गुलदार, कुत्ते को बनाया निवाला: वहीं, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्थित न्यू सूद कॉलोनी में बंद पड़े खंडहर में रोजाना गुलदारों की दस्तक देखने को मिल रही है. जो कि घर की चारदीवारी और छत पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. इसी बीच कुत्ते पर हमला करने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं.

"वन विभाग की टीम लगातार रात के समय गश्त कर सर्च अभियान चला रही है, लेकिन गुलदार अभी तक टीम को नजर नहीं आए हैं. उच्चाधिकारियों से अनुमति लेने के बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है." - उमेश चंद्र तिवारी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 30, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.