ETV Bharat / state

अलवर में रेप पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, सीएम पर कसा तंज- दिल्ली से पर्ची आने के बाद होगी कार्रवाई - अलवर में दुष्कर्म

Alwar Rape Case, अलवर में सात साल की बच्ची से रेप के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Leader of Opposition Tikaram Jully
रेप पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 1:24 PM IST

रेप पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले 7 साल की अपनी भतीजी से रेप करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली महिला अस्पताल में भर्ती नाबालिग बच्ची व परिजनों से मिलने पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से वार्ता करते समय कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान इस तरह की घटनाओं पर भाजपा के रोज कई बयान आते थे, लेकिन अब सरकार भाजपा की है, तो भी दुष्कर्म की घटनाएं रोज बढ़ रही है, फिर भी ये सरकार मौन बैठी है.

उन्होंने कहा कि महिला अत्याचारों पर इस सरकार ने सिर्फ खोखले वादे व दावे किए है. अब तक कोई भी बड़ा निर्णय सरकार ने नहीं लिया है. सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस विधानसभा में इसकी लड़ाई लड़ेगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हुए सम्मान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गलत है. पुलिस का काम माला डलवाने का नहीं, बल्कि नागरीकों की सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का पता ही नहीं है. इस केस में कार्रवाई भी करनी होगी तो वो पहले दिल्ली में पूछेंगे. दिल्ली से अगर पर्ची आती है तो वो कार्रवाई करेंगे. प्रदेश में ये हालात हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अलवर में चाचा ने 7 साल की भतीजी से किया रेप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने लगाया जाम

सीएम कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं : उन्होंने कहा कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में राजगढ़ विधायक प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री बता रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने डॉक्टर पंकज गुप्ता को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे आरोपियों को बचाना चाह रही है, जिनके पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं है. वो पशुओं का डॉक्टर है. इसकी भी कांग्रेस आगे तक जांच कराएगी और आरोपी पर कार्रवाई करायेगी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना से 3 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. अलवर लगातार किसी ना किसी घटना के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. दो साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान मूक बधिर बच्ची से रेप का मामला पूरे देश में छाया थ, जिस घटना ने अलवर को पूरे देश में शर्मसार किया था.

रेप पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

अलवर. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले 7 साल की अपनी भतीजी से रेप करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली महिला अस्पताल में भर्ती नाबालिग बच्ची व परिजनों से मिलने पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से वार्ता करते समय कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान इस तरह की घटनाओं पर भाजपा के रोज कई बयान आते थे, लेकिन अब सरकार भाजपा की है, तो भी दुष्कर्म की घटनाएं रोज बढ़ रही है, फिर भी ये सरकार मौन बैठी है.

उन्होंने कहा कि महिला अत्याचारों पर इस सरकार ने सिर्फ खोखले वादे व दावे किए है. अब तक कोई भी बड़ा निर्णय सरकार ने नहीं लिया है. सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस विधानसभा में इसकी लड़ाई लड़ेगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हुए सम्मान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गलत है. पुलिस का काम माला डलवाने का नहीं, बल्कि नागरीकों की सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बात का पता ही नहीं है. इस केस में कार्रवाई भी करनी होगी तो वो पहले दिल्ली में पूछेंगे. दिल्ली से अगर पर्ची आती है तो वो कार्रवाई करेंगे. प्रदेश में ये हालात हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अलवर में चाचा ने 7 साल की भतीजी से किया रेप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने लगाया जाम

सीएम कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं : उन्होंने कहा कि मंत्री हो या मुख्यमंत्री कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में राजगढ़ विधायक प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री बता रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने डॉक्टर पंकज गुप्ता को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे आरोपियों को बचाना चाह रही है, जिनके पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं है. वो पशुओं का डॉक्टर है. इसकी भी कांग्रेस आगे तक जांच कराएगी और आरोपी पर कार्रवाई करायेगी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना से 3 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. अलवर लगातार किसी ना किसी घटना के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. दो साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान मूक बधिर बच्ची से रेप का मामला पूरे देश में छाया थ, जिस घटना ने अलवर को पूरे देश में शर्मसार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.