ETV Bharat / state

Delhi: शिक्षकों के ट्रांसफर में अड़ंगा लगाकर AAP ने कर्मचारी विरोधी चेहरा उजागर किया: राजा इकबाल सिंह - TEACHERS TRANSFER IN DELHI

-दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का आप पर आरोप -कहा शिक्षकों के ट्रांसफर में लगाए अड़ंगे -AAP सरकार ने शिक्षकों के साथ किया धोका

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की मेयर एवं निगम की आम आदमी सरकार पर निगम के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से ट्रांसफर का इंतेजार कर रहे शिक्षकों के साथ आम आदमी पार्टी का विश्वासघात है.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षकों का हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन अपने पिछलग्गू से पारदर्शी ट्रांसफर व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगवाते हैं. ताकि शिक्षकों के ट्रांसफर में निगम की आप पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे दूरी बनाने की आवश्यकता है. दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी सरकार, आतिशी की दिल्ली सरकार की राह पर चल पड़ी है. जहां ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही निगम शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली नगर निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वहां काफी समय से कुंडली मारे बैठे अधिकारियों के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निगम की आप सरकार इन अधिकारियों के साथ सेटिंग कर भ्रष्टाचार में लिप्त है. अभी हाल ही में दिल्ली में फैक्ट्री चलाने वाले लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुझसे मिला था, जिसने निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग की करतूतों के बारे में बताया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग के शोषण से तंग आकर हमें पड़ोसी राज्यों में अपनी फैक्ट्री लगानी पड़ेगी. मैं दिल्ली की मेयर साहिबा से पूछना चाहता हूं कि क्या यही आपका भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल है जिसके सपने दिखा कर आप दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली की मेयर एवं निगम की आम आदमी सरकार पर निगम के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से ट्रांसफर का इंतेजार कर रहे शिक्षकों के साथ आम आदमी पार्टी का विश्वासघात है.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षकों का हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन अपने पिछलग्गू से पारदर्शी ट्रांसफर व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगवाते हैं. ताकि शिक्षकों के ट्रांसफर में निगम की आप पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे दूरी बनाने की आवश्यकता है. दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी सरकार, आतिशी की दिल्ली सरकार की राह पर चल पड़ी है. जहां ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर ही निगम शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली नगर निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वहां काफी समय से कुंडली मारे बैठे अधिकारियों के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निगम की आप सरकार इन अधिकारियों के साथ सेटिंग कर भ्रष्टाचार में लिप्त है. अभी हाल ही में दिल्ली में फैक्ट्री चलाने वाले लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल मुझसे मिला था, जिसने निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग की करतूतों के बारे में बताया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निगम के फैक्ट्री लाइसेंसिंग विभाग के शोषण से तंग आकर हमें पड़ोसी राज्यों में अपनी फैक्ट्री लगानी पड़ेगी. मैं दिल्ली की मेयर साहिबा से पूछना चाहता हूं कि क्या यही आपका भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल है जिसके सपने दिखा कर आप दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.