लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन में 675 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व्यावसायिक सम्पत्ति बेची है. पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराए गए इस ई-ऑक्शन में निवेशकों का उत्साह देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित दर से काफी अधिक कीमत तक बोली लगी और व्यावसायिक भूखण्डों के साथ ही ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, हेल्थ सेंटर, नर्सिंग होम व मिश्रित भू-उपयोग के प्लाट भी बिके. प्राधिकरण की अध्यक्ष रोशन जैकब व वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को मंगलवार को सभागार में आमंत्रित करके सर्टिफिकेट वितरित किए.
रोशन जैकब ने कहा कि व्यावसायिक सम्पत्ति खरीदने वाले सभी आवंटियों को 15 दिन के अंदर आवंटन पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे. आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे, उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने आदि की समस्त कार्यवाही को सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत कराया जाएगा. उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार ई-ऑक्शन में व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी. सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवाई गई, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले.
अब 2500 करोड़ रुपये की व्यवसायिक संपत्ति का ई-ऑक्शन
वीसी ने कहा कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुए, वह निराश न हों. प्राधिकरण की ओर से पुनः लगभग 2500 करोड़ रुपये की व्यवसायिक सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है. इसमें बोली लगाने के लिए 16 फरवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है. जिसके बाद 20 फरवरी को ई-ऑक्शन किया जाएगा.
सीबीडी का भूखण्ड 180 करोड़ में बिका
वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में विक्रय की गई सम्पत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि सीजी सिटी स्थित सीबीडी योजना का भूखण्ड संख्या सीपी-04 (क्षेत्रफल-18962.81 वर्गमीटर) 180 करोड़ रुपये में बिका. वहीं भूखण्ड संख्या सीपी-05ए (क्षेत्रफल-5246.32 वर्गमीटर) में 45.85 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगी. इसके अलावा गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-7 में नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर के लिए आरक्षित भूखण्ड संख्या-7/12ए (क्षेत्रफल-8844.69 वर्गमीटर) 50.81 करोड़ से अधिक कीमत में बिका.
सीजी सिटी में स्कूल भूखण्ड भी बिका
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि सीजी सिटी योजना में स्कूल के लिए आरक्षित भूखण्ड संख्या-एफ-3 (क्षेत्रफल-19060.62 वर्गमीटर) लगभग 119 करोड़ रूपये में बिका. इसके अलावा मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड संख्या-एफ-1 (क्षेत्रफल-13989.18 वर्गमीटर) की बिक्री 102.93 करोड़ रुपये में हुई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में गरजा बुलडोजर: विकास प्राधिकरण की टीम ने 42 अवैध रो-हाउस किए ध्वस्त