ETV Bharat / state

दिल्ली के साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से छलांग लगाकर वकील ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

lawyer commits suicide by jumping: राजधानी दिल्ली में एक वकील ने साकेत कोर्ट परिसर की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर की गई है. आठवीं मंजिल से गिरने के बाद वकील ओम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक वकील ने साकेत कोर्ट परिसर की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर की गई है. आठवीं मंजिल से गिरने के बाद वकील ओम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली मौके पर साकेत थाना की टीम पहुंची. यह हादसा सोमवार रात का है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या. पुलिस के आला अधिकारी साकेत कोर्ट परिसर में मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार वकील ने साकेत कोर्ट के बैक साइड वाली ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि ओम शर्मा लीवर के समस्या से पिछले 2 साल से जूझ रहे थे. वह अस्पताल से साकेत कोर्ट पत्नी के साथ पहुंचे थे. पत्नी को साकेत कोर्ट गेट पर छोड़ दिया और वह अंदर वकील चैंबर वाली बिल्डिंग में आ गए और उसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली. उनकी पत्नी को आधे घंटे बाद पता चला कि ओम शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है लेकिन उसमें क्या लिखा है इसकी अभी और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी की पीट-पीटकर की थी हत्या, पंजाब से क्राइम ब्रांच ने दबोचा

वकील के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वो लीवर की समस्या से काफी परेशान थे. काफी दिनों से उसकी वजह से टेंशन में चल रहे थे. आज वह डिस्चार्ज होकर बसंत कुंज के लिवर हॉस्पिटल से परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे. उन्होंने पत्नी को बोला कि किसी को पैसे देने हैं और सबको गाड़ी में छोड़कर वह अंदर चले गए और बाद में क्या हुआ पता नहीं. उन्होंने आठवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार, समलैंगिक पार्टनर से पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक वकील ने साकेत कोर्ट परिसर की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर की गई है. आठवीं मंजिल से गिरने के बाद वकील ओम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली मौके पर साकेत थाना की टीम पहुंची. यह हादसा सोमवार रात का है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है कि यह कोई हादसा है या फिर आत्महत्या. पुलिस के आला अधिकारी साकेत कोर्ट परिसर में मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार वकील ने साकेत कोर्ट के बैक साइड वाली ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई.

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला कि ओम शर्मा लीवर के समस्या से पिछले 2 साल से जूझ रहे थे. वह अस्पताल से साकेत कोर्ट पत्नी के साथ पहुंचे थे. पत्नी को साकेत कोर्ट गेट पर छोड़ दिया और वह अंदर वकील चैंबर वाली बिल्डिंग में आ गए और उसके बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली. उनकी पत्नी को आधे घंटे बाद पता चला कि ओम शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है लेकिन उसमें क्या लिखा है इसकी अभी और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी की पीट-पीटकर की थी हत्या, पंजाब से क्राइम ब्रांच ने दबोचा

वकील के साथ काम करने वाले काबुल ने बताया कि वो लीवर की समस्या से काफी परेशान थे. काफी दिनों से उसकी वजह से टेंशन में चल रहे थे. आज वह डिस्चार्ज होकर बसंत कुंज के लिवर हॉस्पिटल से परिवार के साथ साकेत कोर्ट आए थे. उन्होंने पत्नी को बोला कि किसी को पैसे देने हैं और सबको गाड़ी में छोड़कर वह अंदर चले गए और बाद में क्या हुआ पता नहीं. उन्होंने आठवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार, समलैंगिक पार्टनर से पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.