ETV Bharat / state

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत, मंत्री ने स्कूली बच्चों को अभियान से जोड़ा - Ek ped maa ke naam in balodabazar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 6:43 PM IST

Ek ped maa ke naam बलौदाबाजार में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हुई.मंत्री टंकराम वर्मा ने पौधारोपण करके अभियान की शुरुआत की.

Ek ped maa ke naam
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार : देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर बुधवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में नीम पेड़ लगाकर जिले में अभियान की शुरुआत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वनमंडल बलौदाबाजार ने किया था. जिसमें एक पेड़ अपनी मां के नाम पर रोपा गया. इस दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील भी की है. इसके साथ ही जिले सभी स्कूलों,हॉस्पिटल और आंगनबाड़ियों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश अफसरों को मंत्री ने दिए हैं.

Ek ped maa ke naam
मंत्री ने मां के नाम लगाया पेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

मां के नाम से लगे पेड़ से बढ़ेगा लगाव : मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा. इसमें पालकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा.

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सभी लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी.ऐसे स्कूल जहां अहाता है,उनके किनारे-किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम, गुलमोहर, करंज,अशोक,अर्जुन लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.''- टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री

कैसे चलेगा प्रदेश में अभियान ?: आपको बता दें कि इस अभियान से विद्यार्थी,शिक्षक और पालक अपने लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करेंगे. पौधारोपण के लिए उचित ऊंचाई के पौधे वन विभाग से प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है. पौधारोपण करने के लिए उचित मापदण्ड के गड्ढे और खाद की भी व्यवस्था करने के निर्देश वनविभाग को दिए गए हैं.विद्यालयों में पौधारोपण के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. पौधारोपण के समय शिक्षक और छात्र- छात्राओं से पौधों को सुरक्षित रखने बाबत् शपथ ग्रहण भी कराएं जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारी कर्मचारी भी परिसर में एक पेड़ अपनी मां के नाम पर रोपण किया.

क्या है एक पेड़ मां के नाम अभियान : आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की. पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया.इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं. क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है. हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है. जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता.

मां के सम्मान में लगाएं एक पेड़ : पीएम मोदी इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया . इस अभियान का नाम-एक पेड़ मां के नाम है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है.साथ ही देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. इस अभियान के बाद मां की स्मृति और उनके सम्मान में पेड़ लगाने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है.

तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी ने की मन की बात, कहा- मां के नाम लगाएं एक पेड़, सीएम साय ने भी की खास अपील

बलौदाबाजार : देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर बुधवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में नीम पेड़ लगाकर जिले में अभियान की शुरुआत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वनमंडल बलौदाबाजार ने किया था. जिसमें एक पेड़ अपनी मां के नाम पर रोपा गया. इस दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील भी की है. इसके साथ ही जिले सभी स्कूलों,हॉस्पिटल और आंगनबाड़ियों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश अफसरों को मंत्री ने दिए हैं.

Ek ped maa ke naam
मंत्री ने मां के नाम लगाया पेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

मां के नाम से लगे पेड़ से बढ़ेगा लगाव : मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा. इसमें पालकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा.

एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सभी लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी.ऐसे स्कूल जहां अहाता है,उनके किनारे-किनारे छायादार पेड़ जैसे नीम, गुलमोहर, करंज,अशोक,अर्जुन लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.''- टंकराम वर्मा, राजस्व मंत्री

कैसे चलेगा प्रदेश में अभियान ?: आपको बता दें कि इस अभियान से विद्यार्थी,शिक्षक और पालक अपने लगाए गए पौधे को वृक्ष बनते तक पालन पोषण एवं सुरक्षा करेंगे. पौधारोपण के लिए उचित ऊंचाई के पौधे वन विभाग से प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है. पौधारोपण करने के लिए उचित मापदण्ड के गड्ढे और खाद की भी व्यवस्था करने के निर्देश वनविभाग को दिए गए हैं.विद्यालयों में पौधारोपण के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. पौधारोपण के समय शिक्षक और छात्र- छात्राओं से पौधों को सुरक्षित रखने बाबत् शपथ ग्रहण भी कराएं जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अधिकारी कर्मचारी भी परिसर में एक पेड़ अपनी मां के नाम पर रोपण किया.

क्या है एक पेड़ मां के नाम अभियान : आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की. पीएम मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया.इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं. क्योंकि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता मां का होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन पोषण करती है. हर मां अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है. जन्मदात्री मां का ये प्यार हम सब पर एक कर्ज की तरह होता है जिसे कोई चुका नहीं सकता.

मां के सम्मान में लगाएं एक पेड़ : पीएम मोदी इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर एक खास अभियान शुरू किया . इस अभियान का नाम-एक पेड़ मां के नाम है. इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने भी एक पेड़ मां के नाम पर लगाया है.साथ ही देशवासियों से दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं. इस अभियान के बाद मां की स्मृति और उनके सम्मान में पेड़ लगाने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है.

तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी ने की मन की बात, कहा- मां के नाम लगाएं एक पेड़, सीएम साय ने भी की खास अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.