लक्सर: पुलिस ने तीन युवकों को चाकू के साथ पकड़ा है. पकड़े गये युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि कांस्टेबल संदीप, सौदीश, नरेश नेगी, खजान सिंह व हिमांशु चौधरी रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे. तभी लक्सर बालावाली मार्ग पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था घूमते हुए दिखाई दिये.
चाकू के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार: पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया. इस पर उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई. पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. तलाशी लिए जाने पर उनके पास से तीन चाकू बरामद हुए. युवकों ने अपने नाम कार्तिक वर्मा निवासी केशव नगर लक्सर, ललित उर्फ पाशा निवासी अकोढ़ाकला तथा अंकित निवासी सोसायटी रोड लक्सर बताए. तीनों को कोतवाली लाकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
बुजुर्ग का बैग छीनने वाले 2 लुटेरे अरेस्ट: उधर बुजुर्ग को धक्का देकर साढ़े चार हजार की नकदी से भरा बैग छीनने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी बरामद कर ली है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि महेश्वरी गांव निवासी महेंद्र सिंह लक्सर आए थे. वह बालावाली तिराहे के निकट खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया.
इसके बाद युवक उनसे बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में साढ़े चार हजार की नकदी तथा अन्य जरूरी सामान मौजूद था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पुलिस वारदात के खुलासे में जुटी थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के हाथ आरोपितों तक पहुंच गए. पुलिस ने वारदात को अनजाम देने वाले इदरीश पुत्र अनीश व सावेज पुत्र मांगा निवासी भंगेरी महावतपुर थाना सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी समेत साढ़े चार हजार की नकदी व अन्य सामान बरामद कर लिया. आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: