नई दिल्ली :सोमवार शाम मोती नगर इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की ज्वेलरी और कैश लूट लिया. साथ ही घर की महिला और 2 साल के बच्चे के साथ मारपीट की. बदमाशों ने इस दौरान एक राउंड फायर भी की. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. पुलिस की कई टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पिस्टल के नोंक पर घर में घुसकर लाखों की लूट : वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके में सोमवार सरे शाम एक ड्राई फ्रूट व्यवसाय के घर में बदमाशों ने मारपीट के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पीड़ित परिवार की बहू और 2 साल के बच्चे के साथ मारपीट की. साथ ही बहू पर गोली भी चलाई लेकिन गोली लगी नहीं. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त परिवार के मुखिया मोती नगर इलाके में ही ड्राई फ्रूट की शॉप पर थे और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे .
4 से 6 बदमाशों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम : हालांकि डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही तय हो पाएगा की गोली चली या नहीं. वहीं पीड़ित परिवार की मानें तो बदमाशों ने कैश और ज्वेलरी लूटी और वे 4 से 6 की संख्या में थे. और सभी ने अपना चेहरा ढका हुआ था. वही वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय बदमाशों ने घर में प्रवेश किया. उस वक्त घर का दरवाजा खुला था और घर में बहू और 2 साल के बच्चे के अलावा नौकर मौजूद थे और बदमाशों ने परिवारजनों के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम दिया और अलमारी तोड़कर लूटपाट की.
वेस्ट जिले की तमाम एजेंसियां के साथ पुलिस ने शुरू की जांच : हालांकि सरे शाम हुई इस घटना से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गई और वेस्ट जिले की तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंच गई साथ ही क्राइम टीम ने भी आकर घटनास्थल का जायजा लिया परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार घर के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी गई है. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी पुलिस की की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें : DRDO साइंटिस्ट के घर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी निकला पुराना कर्मचारी
ये भी पढ़ें : पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार