कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें शाहाबाद, थानेसर, लाडवा और पिहोवा शामिल हैं. इस लाडवा सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है, क्योंकि सीएम नायब सैनी ने करनाल की जगह इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह हैं. जो वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस विधायक हैं. लाडवा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.
लाडवा विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या: साल 2019 के विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,83,470 थी. जिनमें 96,245 पुरुष मतदाता और 87,225 महिला मतदाता शामिल थी. साल 2019 में इस सीट पर 75.09 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
![Haryana Assembly Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2024/22397624_voters.png)
साल 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे: साल 2019 के चुनाव में लाडवा सीट से कांग्रेस के Mewa Singh जीते थे. उन्हें 57,665 यानी 42.07% वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर पवन सैनी रहे थे. जिन्हें 45,028 यानी 32.85% वोट मिल थे. कांग्रेस के मेवा सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार पवन सैनी को 12,637 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार इस सीट से मेवा सिंह के सामने बीजेपी की तरफ से हरियाणा के सीएम नायब सैनी हैं.
![Haryana Assembly Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2024/22397624_2019.png)
साल 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे: साल 2014 के विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर पवन सैनी विधायक चुने गए थे. उन्हें 42,445 यानी 31.05% वोट मिले थे. तब दूसरे नंबर पर इनेलो उम्मीदवार बचन कौर बड़शामी रहे थे. जिन्हें 39,453 यानी 28.86% वोट मिले थे. बीजेपी के पवन सैनी ने 2,992 वोटों के अंतर से इनेलो उम्मीदवार को हराया था. इस चुनाव में तीसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार कैलाशो देवी रही थी.
![Haryana Assembly Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-09-2024/22397624_2014.png)
कब है हरियाणा में मतदान? हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा. नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित होंगे. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. बीजेपी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. एक सीट (भिवानी विधानसभा) कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीपीआई (एम) को दी है.
![Haryana Assembly Election 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-09-2024/22397624_info1.png)