पानीपत: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में लैक्रोस गेम (Lacrosse Game) को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में लैक्रोस गेम नेशनल प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में हरियाणा की जूनियर महिला और पुरुष की टीमों ने उमदा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. लैक्रोस गेम प्रतियोगिता का आयोजन आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में 29 से 31 मार्च तक किया गया.
देश में पहली बार लैक्रोस गेम प्रतियोगिता का आयोजन: 3 दिन चली इस प्रतियोगिता में अंतिम दिन सब जूनियर जूनियर व सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए. सीनियर पुरुष वर्ग में पुडुचेरी ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं केरल की टीम उपविजेता रही. सीनियर महिला वर्ग में राजस्थान की टीम विजेता रही और हरियाणा की टीम उपविजेता रही. जूनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम प्रथम स्थान पर रही, वहीं आंध्र प्रदेश की टीम उपविजेता रही. जूनियर महिला वर्ग में राजस्थान ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं हरियाणा दूसरे स्थान पर रही.
सब जूनियर कैटेगरी में हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड: सब जूनियर कैटेगरी में हरियाणा के पुरुष वर्ग की टीम विजेता रही और दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की टीम रही. सब जूनियर में महिला वर्ग में भी हरियाणा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया और आंध्र प्रदेश की टीम विजेता रही. आपको बता दें कि ये गेम कनाडा की 400 साल पुरानी है, लेकिन ओलिंपिक खेलों में इस खेल के शामिल होने के बाद भारत में भी खिलाड़ियों में इसके लिए जोश नजर आ रहे हैं.
लैक्रोस गेम के लिए कमेटियों का गठन: भारतीय लैक्रोस गेम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मिथुन और राष्ट्रीय जर्नल सेक्रेटरी तौसिफ अहमद लारी हैं. जिन्होंने देश के सभी राज्यों में इसकी टीमें तैयार करने के लिए कमेटियों का गठन किया है. दोनों ने दिसंबर 2023 में हरियाणा की जिम्मेदारी आर्य पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजेश टूरण को दी है. जिन्हें हरियाणा लैक्रोस गेम का जनरल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है. हरियाणा के 12 जिलों पानीपत, जींद, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक, दादरी, भिवानी, हिसार, करनाल और फरीदाबाद में इस खेल की कमेटी बनाई गई है. इस सभी जिलों के खिलाड़ियों की वर्कशॉप भी लगाई थी. उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई थी.
क्या है लैक्रोस गेम (What is lacrosse game)? लैक्रोस एक टीम स्पोर्ट है. जिसे लैक्रोस स्टिक और लैक्रोस बॉल के साथ खेला जाता है. इसकी उत्पत्ति उत्तरी अमेरिका में 12वीं शताब्दी में हुई थी. खिलाड़ी गेंद को गोल में ले जाने, पास करने, पकड़ने और शूट करने के लिए लैक्रोस स्टिक के सिर का उपयोग करते हैं. खेल के चार संस्करण हैं. जिनमें अलग-अलग छड़ें, फ़ील्ड, नियम और उपकरण हैं. फील्ड लैक्रोस, महिला लैक्रोस, बॉक्स लैक्रोस और इंटर क्रॉस.
Lacrosse Game गेम 45 मिनट का होता है. जिसमें 5 मिनट का ब्रेक होता है. इसके अलावा 8-8 मिनट के पांच राउंड होते हैं. एक टीम को गोल करने के लिए 30 सेकंड का ही समय मिलता है. ये खेल कई दशकों पहले ओलंपिक में शामिल था. ये गेम 1904, 1908 में ओलिंपिक में खेला जा चुका है. 1928, 1932, 1948 में ये गेम डेमो पर था.