ETV Bharat / state

श्रमिक की हत्या पर तीन साथी गिरफ्तार, उधार के पैसे नहीं लौटाने पर की हत्या

राजसमंद के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में मिली लाश के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों ​को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने उधार के रुपए नहीं चुकाने को लेकर श्रमिक की हत्या कर दी थी.

three accused arrested
श्रमिक की हत्या पर तीन साथी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 7:08 PM IST

राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में 11 फरवरी को मिली लाश के मामले में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधार दिए 5 हजार रुपए वापस नहीं लौटाने पर युवक ने दो अन्य साथियों की मदद से षड़यंत्रपूर्वक पहले शराब पिलाई, फिर पेड़ से बांधकर पीटा और पत्थर पटक-पटकर हत्या कर दी. पुलिस तीनों ही आरोपियों से हत्या को लेकर पूछताछ में जुटी है.

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मजेरा स्थित खीमज माता मंदिर मार्ग पर 11 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस जांच में उसकी पहचान उदयपुर जिले के 24 वर्षीय चम्पालाल पुत्र जेता गमेती के रूप में हुई. पुलिस ने उदयपुर निवासी बाबूलाल (27) पुत्र पूना गमेती, मदनलाल (22) पुत्र भगवान उर्फ भग्गाजी गमेती और राजसमंद निवासी राजू (28) पुत्र गणेश गमेती को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने हत्या कर करना कबूल कर लिया.

पढ़ें: जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हत्या के पीछे की कहानी भी बताई: देलवाड़ा थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि मृतक चम्पालाल गमेती, बाबूलाल गमेती व मदनलाल गमेती साथ में मजदूरी का कार्य करते हैं. बाबूलाल ने 6 माह पहले चम्पालाल को 5 हजार रुपए उधार दिए थे. उधार के रुपए नहीं लौटाने को लेकर कुछ माह पहले चम्पालाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाबूलाल को पीट दिया था. इसके बाद बाबूलाल ने चम्पालाल से मारपीट का बदला लेने व रुपए वसूलने की ठानी.

पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

फिर मजदूरी दिलाने के बहाने 10 फरवरी, 2024 को चम्पालाल को बाइक पर बिठाकर बाबूलाल देलवाड़ा के पास मजेरा गांव ले गया, जहां उसके मित्र मदनलाल गमेती को कॉल किया, जो उसकी बहन के यहां आया हुआ था. इस पर मदन गमेती ने बताया कि वह तो कांकरोली में जेके फैक्ट्री में ट्रक पर है. इस पर बाबूलाल व चम्पालाल बाइक लेकर जेके फैक्ट्री पहुंच गए, जहां से मदनलाल गमेती को साथ लेकर तीनों ने शराब ली. उसके बाद बाबूलाल, चम्पालाल व मदनलाल तीनों ही देलवाड़ा के पास मजेरा गांव पहुंचे, जहां से मदनलाल ने एक और मित्र राजू गमेती को साथ ले लिया.

पढ़ें: विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या

उसके बाद और शराब मंगवाकर खीमज माता मंदिर मार्ग पर गए, जहां चारों ने शराब पी. शराब पीने के दौरान बाबूलाल ने चम्पालाल से उधार के 5 हजार रुपए देने का तकाजा किया. साथ ही तीखी बहस, तकरार के बाद बाबूलाल ने चम्पालाल को पेड़ से बांध दिया और अन्य दोस्तों की मदद से बेरहमी से पीटा. गंभीर घायल अवस्था में उसे पेड़ से खोला. उसके बाद घसीटते हुए खीमजमाता मंदिर रास्ते पर गहरी खाई में ले गए, जहां उसके चेहरे पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फिर दूसरे दिन 11 फरवरी को चम्पालाल गमेती का शव पड़ा होने की सूचना मिली, तो देलवाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.

राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में 11 फरवरी को मिली लाश के मामले में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधार दिए 5 हजार रुपए वापस नहीं लौटाने पर युवक ने दो अन्य साथियों की मदद से षड़यंत्रपूर्वक पहले शराब पिलाई, फिर पेड़ से बांधकर पीटा और पत्थर पटक-पटकर हत्या कर दी. पुलिस तीनों ही आरोपियों से हत्या को लेकर पूछताछ में जुटी है.

राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मजेरा स्थित खीमज माता मंदिर मार्ग पर 11 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस जांच में उसकी पहचान उदयपुर जिले के 24 वर्षीय चम्पालाल पुत्र जेता गमेती के रूप में हुई. पुलिस ने उदयपुर निवासी बाबूलाल (27) पुत्र पूना गमेती, मदनलाल (22) पुत्र भगवान उर्फ भग्गाजी गमेती और राजसमंद निवासी राजू (28) पुत्र गणेश गमेती को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने हत्या कर करना कबूल कर लिया.

पढ़ें: जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हत्या के पीछे की कहानी भी बताई: देलवाड़ा थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि मृतक चम्पालाल गमेती, बाबूलाल गमेती व मदनलाल गमेती साथ में मजदूरी का कार्य करते हैं. बाबूलाल ने 6 माह पहले चम्पालाल को 5 हजार रुपए उधार दिए थे. उधार के रुपए नहीं लौटाने को लेकर कुछ माह पहले चम्पालाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाबूलाल को पीट दिया था. इसके बाद बाबूलाल ने चम्पालाल से मारपीट का बदला लेने व रुपए वसूलने की ठानी.

पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

फिर मजदूरी दिलाने के बहाने 10 फरवरी, 2024 को चम्पालाल को बाइक पर बिठाकर बाबूलाल देलवाड़ा के पास मजेरा गांव ले गया, जहां उसके मित्र मदनलाल गमेती को कॉल किया, जो उसकी बहन के यहां आया हुआ था. इस पर मदन गमेती ने बताया कि वह तो कांकरोली में जेके फैक्ट्री में ट्रक पर है. इस पर बाबूलाल व चम्पालाल बाइक लेकर जेके फैक्ट्री पहुंच गए, जहां से मदनलाल गमेती को साथ लेकर तीनों ने शराब ली. उसके बाद बाबूलाल, चम्पालाल व मदनलाल तीनों ही देलवाड़ा के पास मजेरा गांव पहुंचे, जहां से मदनलाल ने एक और मित्र राजू गमेती को साथ ले लिया.

पढ़ें: विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या

उसके बाद और शराब मंगवाकर खीमज माता मंदिर मार्ग पर गए, जहां चारों ने शराब पी. शराब पीने के दौरान बाबूलाल ने चम्पालाल से उधार के 5 हजार रुपए देने का तकाजा किया. साथ ही तीखी बहस, तकरार के बाद बाबूलाल ने चम्पालाल को पेड़ से बांध दिया और अन्य दोस्तों की मदद से बेरहमी से पीटा. गंभीर घायल अवस्था में उसे पेड़ से खोला. उसके बाद घसीटते हुए खीमजमाता मंदिर रास्ते पर गहरी खाई में ले गए, जहां उसके चेहरे पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फिर दूसरे दिन 11 फरवरी को चम्पालाल गमेती का शव पड़ा होने की सूचना मिली, तो देलवाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.