हिसार: हरियाणा के हिसार उकलाना मे बिठमडा गांव में कुए में दबे मजदूर को कई घंटे बीत जाने के बाद नहीं निकाला जा सका. एनडीआरएफ व अन्य टीमों ने सोमवार सुबह से देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया. लेकिन मजदूर को नहीं निकाला जा सका. मंगलवार सुबह से फिर तलाश अभियान शुरू किया गया. खुदाई करते समय मिट्टी गिर रही है. इसके चलते काम को रोका गया था. सोमवार को लगातार 50 फीट तक खुदाई की गई. लेकिन मजदूर का पता नहीं चल सका है.
कड़ी मशक्कतों के बाद भी नहीं मिला मजदूर: बताया जा रहा है कि रेतीली मिट्टी होने के कारण मिट्टी नीचे गिर रही है. फिलहाल मजदूर के जीवित होने की संभावना कम बताई जा रही है. क्योंकि समय बहुत ज्यादा हो चुका है. इस दौरान एसडीएम ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया. मजदूर को जल्दी बाहर निकालने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगातार मिट्टी की खुदाई की जा रही है. लेकिन ऊपर से मिट्टी नीचे गिर रही है. बिठमडा के ग्रामीण भी यहां डटे हुए हैं और प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं.
50 फीट गहराई में भी नहीं मिला मजदूर: आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के ढाी सौ लोगों की टीम, एनडीआरएफ की तीन टीमें तथा अन्य 8 लोगों की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं. डेरा सच्चा सौदा सिरसा की टीम प्रशासन की सहायता में लगातार जुटी है. रात को लाइटों की व्यवस्था की गई है. दोनों टीमों द्वारा रस्सी के माध्यम से मजदूर को तलाशा जा रहा है. उकलाना थाना प्रभारी गुरमिंदर ने बताया कि टीम ने 50 फीट तक खुदाई कर दी है. लेकिन मजदूर का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
ऐसे हुआ था हादसा: आपको बता दे कि बिठमडा गांव में नहर के पास कुछ मजदूर ने कुआं खोदने के लिए ठेका लिया था. इसके तहत मजदूरों ने कुआ खोदने का काम शुरू किया था. रमेश नामक मजदूर कुए से बाहर निकल रहा था. तब मिट्टी तोंदा कुए में गिर गया था. रमेश बावन फीट गहराई में दब गया था. पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया था. पहले पहले बीस फुट बाद में चालीस फीट मिट्टी की खुदाई की गई. परंतु ऊपर से मिट्टी नीचे आकर गिर गई थी. फिलहाल पचास फीट की खुदाई कर दी है. परंतु मजदूर नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: मिट्टी गिरने से 50 फीट गहरे कुएं में दबा मजदूर, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी - Soil Collapse In Hisar