ETV Bharat / state

ETV भारत पर कुरुक्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी ने बताए चुनावी मुद्दे, कहा- 'पूरे सैनी समाज का मिल रहा समर्थन' - JJP candidate Pala Ram Saini - JJP CANDIDATE PALA RAM SAINI

Kurukshetra JJP candidate Pala Ram Saini: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों की जंग दिलचस्प होती जा रही है. सियासी पार्टियों ने कुरुक्षेत्र में अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. तो वहीं, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर जजपा प्रत्याशी पाला राम सैनी ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि वो जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएंगे .

Kurukshetra JJP candidate Pala Ram Saini
Kurukshetra JJP candidate Pala Ram Saini (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 4:42 PM IST

Updated : May 4, 2024, 5:48 PM IST

Kurukshetra JJP candidate Pala Ram Saini (ETV BHARAT)

कैथल: हरियाणा में कुरुक्षेत्र को सबसे हॉट सीट माना जाता है. क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से यहां नवीन जिंदल प्रत्याशी है जबकि इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, इनेलो ने अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र से लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है. अब जेजेपी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है और पाला राम सैनी को टिकट दिया है. कौन है पाला राम सैनी जिसे जेजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. आइए खबर में विस्तार से जानते हैं.

चाय बनाकर पिलाते हैं जेजेपी प्रत्याशी: चुनावी माहौल में ईटीवी भारत ने पाला राम सैनी से बातचीत की और जाना कि किन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और सैनी समाज का कुरुक्षेत्र लोकसभा में अच्छा प्रभाव है तो सैनी समाज से होने के नाते वह सैनी समाज की कितनी वोट ले पाएंगे. तो पाला राम सैनी ने बताया कि वो पिछले 30-35 सालों से अपने लिए और अपने परिवार तथा स्कूल के स्टाफ के लिए चाय बनाते हैं.

'पाला राम सैनी को मिल रहा जनसमर्थन': जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जो अन्य पार्टियों द्वारा प्रत्याशी बनाए गए हैं, वह सभी अमीर परिवारों से संबंध रखते हैं. लेकिन जेजेपी ने एक साधारण परिवार के व्यक्ति पर अपना विश्वास जताया है और उनको कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के बीच प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है.

शिक्षा को देंगे महत्व: पाला राम सैनी ने बताया कि पिछले काफी सालों से वह एक प्राइवेट स्कूल चला रहे हैं. जिसमें वह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं. वह एक संस्था भी चला रहे हैं. जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री दी जाती है और उनको स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा फ्री में या नाम मात्र पैसों में ही दी जाती है. उन्होंने कहा कि यहां से सांसद बनने के बाद उनका पूरा प्रयास रहेगा और सबसे पहले यही काम रहेगा कि उनकी लोकसभा में कोई भी अमीर और गरीब परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. अगर यहां पर गरीब परिवार को बच्चे शिक्षित होंगे तो वह अपना रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं.

बीजेपी को होगा नुकसान!: कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया गया है और जिसको अब करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर जहां सैनी समाज का अच्छा प्रभाव है. यहां पर सैनी समाज की वोट नायब सैनी भारतीय जनता पार्टी को दिलवा सकते हैं. लेकिन जननायक जनता पार्टी के द्वारा पाला राम सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके चलते अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सैनी समाज की वोट पाला राम सैनी को मिलती हुई दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई - Dushyant Chautala

ये भी पढ़ें:मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- हुड्डा को 10 सीटों का नहीं, रोहतक और सोनीपत की हार का दर्द, राहुल गांधी पर भी कसा तंज - Sonipat lok sabha election

Kurukshetra JJP candidate Pala Ram Saini (ETV BHARAT)

कैथल: हरियाणा में कुरुक्षेत्र को सबसे हॉट सीट माना जाता है. क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से यहां नवीन जिंदल प्रत्याशी है जबकि इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, इनेलो ने अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र से लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है. अब जेजेपी ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है और पाला राम सैनी को टिकट दिया है. कौन है पाला राम सैनी जिसे जेजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. आइए खबर में विस्तार से जानते हैं.

चाय बनाकर पिलाते हैं जेजेपी प्रत्याशी: चुनावी माहौल में ईटीवी भारत ने पाला राम सैनी से बातचीत की और जाना कि किन मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और सैनी समाज का कुरुक्षेत्र लोकसभा में अच्छा प्रभाव है तो सैनी समाज से होने के नाते वह सैनी समाज की कितनी वोट ले पाएंगे. तो पाला राम सैनी ने बताया कि वो पिछले 30-35 सालों से अपने लिए और अपने परिवार तथा स्कूल के स्टाफ के लिए चाय बनाते हैं.

'पाला राम सैनी को मिल रहा जनसमर्थन': जेजेपी प्रत्याशी पाला राम सैनी ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जो अन्य पार्टियों द्वारा प्रत्याशी बनाए गए हैं, वह सभी अमीर परिवारों से संबंध रखते हैं. लेकिन जेजेपी ने एक साधारण परिवार के व्यक्ति पर अपना विश्वास जताया है और उनको कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के बीच प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने बताया कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है.

शिक्षा को देंगे महत्व: पाला राम सैनी ने बताया कि पिछले काफी सालों से वह एक प्राइवेट स्कूल चला रहे हैं. जिसमें वह गरीब बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं. वह एक संस्था भी चला रहे हैं. जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा से संबंधित सामग्री दी जाती है और उनको स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा फ्री में या नाम मात्र पैसों में ही दी जाती है. उन्होंने कहा कि यहां से सांसद बनने के बाद उनका पूरा प्रयास रहेगा और सबसे पहले यही काम रहेगा कि उनकी लोकसभा में कोई भी अमीर और गरीब परिवार का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. अगर यहां पर गरीब परिवार को बच्चे शिक्षित होंगे तो वह अपना रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं.

बीजेपी को होगा नुकसान!: कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया गया है और जिसको अब करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर जहां सैनी समाज का अच्छा प्रभाव है. यहां पर सैनी समाज की वोट नायब सैनी भारतीय जनता पार्टी को दिलवा सकते हैं. लेकिन जननायक जनता पार्टी के द्वारा पाला राम सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके चलते अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सैनी समाज की वोट पाला राम सैनी को मिलती हुई दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई - Dushyant Chautala

ये भी पढ़ें:मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- हुड्डा को 10 सीटों का नहीं, रोहतक और सोनीपत की हार का दर्द, राहुल गांधी पर भी कसा तंज - Sonipat lok sabha election

Last Updated : May 4, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.