हिसार: हरियाणा के हिसार में उकलाना मंडी में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पहुंची. जहां शैलजा ने कहा कि धान की फसल न होने को लेकर किसान परेशान है. अपनी फसल बेचने के लिए किसान फिर सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर रहा है. बीजेपी सरकार की एमएसपी गारंटी केवल जुमला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की आवाज उठाएगी और सरकार को चेताएगी कि किसान अकेला नहीं है. बल्कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ किसान, कमेरे व मजदूर वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है. बता दें कि शैलजा हिसार के बिठमड़ा गांव में सतबीर मलिक उर्फ सत्ता के पुत्र सचिन मलिक की शादी समारोह में पहुंचीं थी.
'बीजेपी ने किसानों के साथ किया धोखा': शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने फसल खरीद के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए थे. किसानों को एमएसपी गारंटी देने वाली सरकार किसानों की फसल को औने-पौने दाम पर निजी व्यापारियों के हाथों में किसान की फसल बिकवा रही है.जब शैलजा से पूछा गया कि सीएलपी लीडर का चुनाव होगा, तो उन्होंने कहा कि पार्टी मीटिंग रखी है. इसमें हाईकमान कमेटी द्वारा उसका चयन किया जाएगा.
'जनता की आवाज को बुलंद करेगी कांग्रेस': वहीं, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को बदलने को लेकर हाईकमान कमेटी का निर्णय सर्वप्रिय होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार ये सब प्रक्रिया के बाद ही होगा. कांग्रेस पार्टी अगले पांच सालों तक विपक्ष में रहते हुए जनता की आवाज को बुलंद करती रहेगी. पार्टी की हार पर समीक्षा की जा रही है. जनता की राय भी इसमें ली जा रही है. ताकि आने वाले समय में पार्टी को और बेहतर ढंग से मजबूत किया जा सके.
ये भी पढ़ें: सावित्री जिंदल ने नायब सैनी सरकार को दिया समर्थन, राज्यपाल को सौंपा औपचारिक पत्र
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 'गब्बर' को फिर आया गुस्सा! अधिकारियों से बोले- प्लीज लीव द रूम, जानें पूरा मामला