अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनावों को चुनाव प्रचार करने अंबाला पहुंची कांग्रेस वरिष्ठ नेता और सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ कांग्रेस की लहर है और सूबे में असली बदलाव अब आने वाला है. बता दें कि कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर सिंह परी के लिए जनसभा को संबोधित किया. शैलजा के अंबाला पहुंचने पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज भी अपने काफिले के साथ प्रचार कर रहे थे. दोनों ामने-सामने हुए और दोनों ओर से पार्टियों द्वारा नारे लगाए गए.
कुमारी शैलजा ने किया जीत का दावा: कुमारी शैलजा ने कहा कि पूरे सूबे में कांग्रेस की लहर है और अंबाला कैंट कैंडिडेट परी को भी आप जितवाएं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि अंबाला मेरा पुराना हल्का है. इसलिए मैं यहां आई हूं. हमारे कैंडिडेट अंबाला कैंट से परमिंदर परी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहां से पहले भी चुनाव लड़ चुकी हूं. ये मेरा हल्का है, इसलिए मैं आज यहां आई हूं. वहीं, शैलजा ने कहा कि सीएम का फैसला कौन होगा इस पर फैसला हाईकमान करेगा.
अंबाला में राहुल गांधी की जनसभा: जानकारी दे दें कि 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' की शुरुआत राहुल गांधी अंबाला से कर रहे हैं. ये यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई. राहुल ने यहां के हुड्डा ग्राउंड में पहले जनसभा की उसके बाद गाड़ी में यात्रा शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद है. कांग्रेस नेता की ये यात्रा 3 जिलों, अंबाला, कुरुक्षेत्र, और यमुनानगर से होकर गुजरेगी और 12 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. शाम 5 बजे कुरुक्षेत्र में यात्रा का समापन किया जाएगा.