करनाल : हरियाणा के करनाल के असंध में आज राहुल गांधी ने रैली की और बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. हालांकि इस दौरान सबसे दिलचस्प बात जो नज़र आई, वो कुमारी शैलजा की मंच पर मौजूदगी जो मीडिया की सुर्खियों में छा गई.
राहुल गांधी के मंच पर कुमारी शैलजा : हरियाणा में सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाली कांग्रेस की सिरसा से सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा पिछले काफी वक्त से कांग्रेस से नाराज़ चल रही थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में हुड्डा गुट के चलने और उनके चहेतों को टिकट ना मिलने से वो नाराज़ है. असर ये कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस के चुनाव प्रचार तक से दूरी बना ली थी. वहीं बीजेपी ने दांव खेलते हुए कांग्रेस पर कुमारी शैलजा के अपमान का आरोप लगा दिया और कुमारी शैलजा को बीजेपी जॉइन करने का न्यौता तक दे डाला.
जब राहुल गांधी ने शैलजा को बुलाया : हालांकि नाराज़गी की ख़बरों के बीच जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी की पहली रैली हुई तो वे उनके मंच पर नज़र आई. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदय भान भी मंच पर दिखे लेकिन हरियाणा कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और सीएम पद के लिए दावेदारी ठोंकने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला राहुल गांधी की इस रैली से नदारद नज़र आएं. कुमारी शैलजा ने असंध की रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ करीब 3 मिनट तक बातचीत की. एक सीट छोड़कर दूर बैठी कुमारी शैलजा को राहुल गांधी ने अपने बगल की कुर्सी पर बैठने के लिए बुलाया और फिर काफी देर तक गुफ्तगू चलती रही. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा चुनाव और राज्य के सियासी हालातों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने हुड्डा से बातचीत की. आपको बता दें कि सबसे दिलचस्प बात ये भी है कि हरियाणा की पहली रैली के लिए राहुल गांधी ने उस असंध सीट को चुना जहां से कुमारी शैलजा के करीबी कहे जाने वाले शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे हैं.
मंच से कुमारी शैलजा क्या बोलीं ? : वहीं कुमारी शैलजा ने मंच से भाषण देते हुए पहले राहुल गांधी का नाम लिया. फिर उन्होंने भपेंद्र सिंह हुड्डा का भी नाम लिया. कुमारी शैलजा ने रैली में कहा है कि "राहुल गांधी ने कांग्रेस का परचम देश में सबसे ऊंचा कर दिया है. हरियाणा में पिछले 10 साल से BJP का कुशासन चल रहा है. आपको धोखा देकर, आपके ऊपर राज किया जा रहा है. आज हरियाणा के किसान, मजदूर, व्यवसायी सभी कांग्रेस की सरकार का इंतजार कर रहे हैं."
नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने कांग्रेस का परचम देश में सबसे ऊंचा कर दिया है।
— Congress (@INCIndia) September 26, 2024
हरियाणा में पिछले 10 साल से BJP का कुशासन चल रहा है। आपको धोखा देकर, आपके ऊपर राज किया जा रहा है।
आज हरियाणा के किसान, मजदूर, व्यवसायी सभी कांग्रेस की सरकार का इंतजार कर रहे हैं।
मेरी आप सभी से… pic.twitter.com/ay9ZsoqHpS
बीजेपी के आरोपों पर क्या बोली शैलजा ? : बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कांग्रेस से दूर होने के बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि "भाजपा के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वो मुद्दा ढूंढने के लिए कांग्रेस की ओर देखती है. हालांकि, कांग्रेस उन्हें कोई मुद्दा नहीं देगी और उन्हें पिछले 10 वर्षों में अपने खराब शासन के बारे में जवाब देना होगा. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का कहना है कि ''मैं कभी भी कांग्रेस से दूर नहीं थी और बीजेपी को अपने 10 साल के शासन पर नजर डालनी चाहिए."
VIDEO | Haryana elections 2024: " bjp does not have an issue to raise and it looks at congress to find an issue. congress, however, will not provide them an issue and they will have to answer about their bad governance in the past 10 years. i was never away from congress, and the… pic.twitter.com/Ex6R782VF1
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह
ये भी पढ़ें : "राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव
ये भी पढ़ें : वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा