ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस को क्यों मिली हार?, सैलजा ने बताई ये वजह - Kumari Selja on Congress - KUMARI SELJA ON CONGRESS

Kumari Selja on Congress Ticket Allocation: सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर हाईकमान को उचित फीडबैक दिया गया होता और स्वार्थ की राजनीति न की गई होती तो हरियाणा में चुनावी परिणाम कुछ और होते. उन्होंने कहा कि यदि टिकट का बंटवारा सही किया होता तो सूबे की 2 और लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत होती.

Kumari Selja on Congress Ticket Allocation
Kumari Selja on Congress Ticket Allocation (ईटीवी भारत करनाल)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 13, 2024, 4:53 PM IST

Kumari Selja on Congress Ticket Allocation (ईटीवी भारत करनाल)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सियासी बयानबाजियां भी तेज हो गई है. सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं से मिलने करना पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति के बारे में भी बताया. वहीं, सैलजा ने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

इसलिए हुई कांग्रेस की हार!: कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी द्वारा टिकटों का सही बंटवारा किया जाता तो निश्चित तौर पर दो सीटों पर और हरियाणा में कांग्रेस की जीत होती. चुनावी परिणाम कुछ और होता. कुमारी सैलजा ने मनोहर लाल खट्टर व अन्य दो सांसदों को केंद्र में बनाए गए मंत्री के चलते शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तीनों के केंद्र में मंत्री बनने से हरियाणा को फायदा होगा.

खत्म होनी चाहिए गुटबाजी: वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सैलजा ने कहा कि गुटबाजी है और होती भी है. गुटबाजी सभी पार्टियों में होती है. यह राजनीति का एक हिस्सा होता है. लेकिन पार्टी को देखना चाहिए कि आगे विधानसभा चुनाव में नुकसान न हो इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है. सैलजा ने करनाल सीट से चुनाव हारने के बाद की वजह भी गुटबाजी को ही बताया. साथ ही उन्होंने गुटबाजी पर बात भी की और कहा कि आज केंद्र में बीजेपी के या मोदी की सरकार नहीं है. गठबंधन की है जो कहते थे वैसा नहीं हुआ.

बीजेपी पर सैलजा का निशाना: इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में जनता परेशान है. युवाओं को लेकर सरकार तो वैसे ही चिंतित नहीं है. NEET मामले पर भी सैलजा ने कहा कि युवाओं के साथ किस तरह से धोखा किया जा रहा है. सरकार के हालात के बारे में सब जानते हैं. सरकारी नौकरी में परीक्षा के नाम पर पेपर लीक किए जाते हैं और निजी क्षेत्र का भी सरकार गला घोंट रही है.

कंगना पर बोलीं सैलजा: सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार भंग होनी चाहिए. कंगना रनौत के साथ हुई घटना पर भी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने वाले लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए.

बीजेपी की आंखें खोलना चाहता है RSS: वहीं, कुमारी सैलजा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मणिपुर को लेकर दिए बयान पर कहा कि आरएसएस बीजेपी की आंखें खोलना चाहता है. मणिपुर के लोगों ने भारी कीमत चुकाई है. सरकार समय रहते हुए कदम उठाती तो ऐसा नहीं होता.

ये भी पढ़ें: दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान? - Panchkula Municipal Corporation

ये भी पढ़ें: हरियाणा दिल्ली जल विवाद के बीच हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने SYL पर कही बड़ी बात, दिल्ली के पानी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल - Haryana Delhi Water Dispute

Kumari Selja on Congress Ticket Allocation (ईटीवी भारत करनाल)

करनाल: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सियासी बयानबाजियां भी तेज हो गई है. सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं से मिलने करना पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति के बारे में भी बताया. वहीं, सैलजा ने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

इसलिए हुई कांग्रेस की हार!: कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी द्वारा टिकटों का सही बंटवारा किया जाता तो निश्चित तौर पर दो सीटों पर और हरियाणा में कांग्रेस की जीत होती. चुनावी परिणाम कुछ और होता. कुमारी सैलजा ने मनोहर लाल खट्टर व अन्य दो सांसदों को केंद्र में बनाए गए मंत्री के चलते शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तीनों के केंद्र में मंत्री बनने से हरियाणा को फायदा होगा.

खत्म होनी चाहिए गुटबाजी: वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सैलजा ने कहा कि गुटबाजी है और होती भी है. गुटबाजी सभी पार्टियों में होती है. यह राजनीति का एक हिस्सा होता है. लेकिन पार्टी को देखना चाहिए कि आगे विधानसभा चुनाव में नुकसान न हो इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है. सैलजा ने करनाल सीट से चुनाव हारने के बाद की वजह भी गुटबाजी को ही बताया. साथ ही उन्होंने गुटबाजी पर बात भी की और कहा कि आज केंद्र में बीजेपी के या मोदी की सरकार नहीं है. गठबंधन की है जो कहते थे वैसा नहीं हुआ.

बीजेपी पर सैलजा का निशाना: इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में जनता परेशान है. युवाओं को लेकर सरकार तो वैसे ही चिंतित नहीं है. NEET मामले पर भी सैलजा ने कहा कि युवाओं के साथ किस तरह से धोखा किया जा रहा है. सरकार के हालात के बारे में सब जानते हैं. सरकारी नौकरी में परीक्षा के नाम पर पेपर लीक किए जाते हैं और निजी क्षेत्र का भी सरकार गला घोंट रही है.

कंगना पर बोलीं सैलजा: सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकार भंग होनी चाहिए. कंगना रनौत के साथ हुई घटना पर भी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने वाले लोगों को सोच समझ कर बोलना चाहिए.

बीजेपी की आंखें खोलना चाहता है RSS: वहीं, कुमारी सैलजा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मणिपुर को लेकर दिए बयान पर कहा कि आरएसएस बीजेपी की आंखें खोलना चाहता है. मणिपुर के लोगों ने भारी कीमत चुकाई है. सरकार समय रहते हुए कदम उठाती तो ऐसा नहीं होता.

ये भी पढ़ें: दो सेक्टरों में पंचकूला नगर निगम का ऑफिस, नई इमारत का काम अधर में, लोग परेशान, कब होगा समाधान? - Panchkula Municipal Corporation

ये भी पढ़ें: हरियाणा दिल्ली जल विवाद के बीच हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने SYL पर कही बड़ी बात, दिल्ली के पानी मैनेजमेंट पर उठाए सवाल - Haryana Delhi Water Dispute

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.