रुद्रपुर: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन 20 किलोमीटर के बाईपास का निरीक्षण किया. ये बाईपास सीधे पंतनगर सिडकुल को जोड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने किच्छा तहसील और निर्माणधीन एम्स सेटेलाइट केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
एक दिवसीय दौरे पर आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत उधम सिंह नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माणधीन रुद्रपुर बाईपास/रिंग रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कार्यदायी संस्था एनएचएआई के अधिकारियों को दिए. इस दौरान अधिकारियों ने बताया रुद्रपुर बाईपास सड़क किच्छा रोड एनएच 74 से एनएच 87 रामपुर रोड-काशीपुर रोड से होते हुए सिडकुल के पास नैनीताल रोड को जोड़ेगी. जिसकी कुल लम्बाई 20.64 किलोमीटर है. इसकी कुल लागत 1152 करोड़ रुपए धनराशि की है. बाईपास पे दो आरओबी छः सेतु बनाये जाएंगे.
कार्यदायी संस्था ने बताया कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है. कार्य पूर्ण करने की अवधि जुलाई 2026 है. कार्य को निर्धारित अवधि से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा. कुमाऊं कमिश्नर ने बताया बाईपास बनने से पर्यटकों को नैनीताल आवागमन में, सिडकुल के उद्यमियों को लाभ मिलेगा. साथ ही रुद्रपुर शहर की जनता को शहर में आये दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. जिसके बाद उन्होंने किच्छा में बन रहे एम्स सिटेलिट केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को काम में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.