ETV Bharat / state

मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को किया गया रेस्क्यू, पुलिस ने दोनों को सुरक्षित पहुंचाया जरी - Kullu tourists rescued from forest - KULLU TOURISTS RESCUED FROM FOREST

Two tourists rescued from Malana forests: कुल्लू जिले के मलाणा के जंगलों में भटके 2 सैलानी को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस इन दोनों पर्यटकों को सुरक्षित जरी ले आई है. पढ़िए पूरी खबर...

मलाणा के जंगलों में भटके सैलानियों का हुआ रेस्क्यू
मलाणा के जंगलों में भटके सैलानियों का हुआ रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 10:19 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी यहां की प्राकृतिक वादियों का दीदार करने और ट्रेकिंग के आते हैं. इस दौरान कई बार यहां आने वाले पर्यटक जंगल में रास्ता खो जाते हैं और वह जंगलों में भटकते रहते हैं. वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया है. पुलिस दोनों सैलानियों को सुरक्षित लेकर जरी पहुंची है. अब जरी पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को किया गया रेस्क्यू
मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

जरी पुलिस की टीम को हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि दो सैलानी जरी से मलाणा के लिए पैदल निकले थे, लेकिन वह रास्ता भटक गए हैं. ऐसे में जरी पुलिस की टीम तुरंत उनकी तलाश को निकली और लोकेशन के आधार पर मलाणा के जंगलों में उन्हें तलाश लिया. सैलानियों ने बताया कि वह मलाणा की ओर जा रहे थे. लेकिन बीच जंगल में वह रास्ता भटक गए. ऐसे में उन्होंने हेल्पलाइन के माध्यम से मदद मांगी. सूचना पर मलाणा की जंगलों में पहुंची पुलिस की टीम ने शीघ्र ही दोनों सैलानियों को सुरक्षित वापस जरी लाया.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "मलाणा में डैम फटने के बाद भारी तबाही हुई है और यहां पर कई संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में दोनों सैलानी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. सैलानियों से भी आग्रह है कि हिमाचल में जब तक संपर्क मार्ग की हालत सही नहीं होती है, तब तक पर इस इलाके का रुख ना करें".

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी यहां की प्राकृतिक वादियों का दीदार करने और ट्रेकिंग के आते हैं. इस दौरान कई बार यहां आने वाले पर्यटक जंगल में रास्ता खो जाते हैं और वह जंगलों में भटकते रहते हैं. वहीं, जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया है. पुलिस दोनों सैलानियों को सुरक्षित लेकर जरी पहुंची है. अब जरी पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को किया गया रेस्क्यू
मलाणा के जंगलों में भटके दो सैलानियों को किया गया रेस्क्यू (ETV Bharat)

जरी पुलिस की टीम को हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि दो सैलानी जरी से मलाणा के लिए पैदल निकले थे, लेकिन वह रास्ता भटक गए हैं. ऐसे में जरी पुलिस की टीम तुरंत उनकी तलाश को निकली और लोकेशन के आधार पर मलाणा के जंगलों में उन्हें तलाश लिया. सैलानियों ने बताया कि वह मलाणा की ओर जा रहे थे. लेकिन बीच जंगल में वह रास्ता भटक गए. ऐसे में उन्होंने हेल्पलाइन के माध्यम से मदद मांगी. सूचना पर मलाणा की जंगलों में पहुंची पुलिस की टीम ने शीघ्र ही दोनों सैलानियों को सुरक्षित वापस जरी लाया.

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "मलाणा में डैम फटने के बाद भारी तबाही हुई है और यहां पर कई संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. ऐसे में दोनों सैलानी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. सैलानियों से भी आग्रह है कि हिमाचल में जब तक संपर्क मार्ग की हालत सही नहीं होती है, तब तक पर इस इलाके का रुख ना करें".

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.