कुल्लू: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कुल्लू में कौन-कौन लोग नशे तस्करी में संलिप्त हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने नौ ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से दो कुल्लू और एक पंजाब का रहने वाला है.
पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. भुंतर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पारला भुंतर में पुराना पुल के पास पुलिस टीम ने पंकज शर्मा के मकान में रेड की थी. मकान की तलाशी के दौरान आरोपी सुमन कुमार ( 38 साल) निवासी जिला कुल्लू, जय सिंह (35 साल) निवासी कुल्लू और गुरचरण सिंह (19 साल) निवासी फतेहगढ़, पंजाब के कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी नशे की ये खेप कहां से लेकर आए थे और किसे कहां बेचने की फिराक में थे. पुलिस पूछताछ के दौरान ही इनके फॉरवर्ड और बैकअप लिंक्स का खुलासा हो सकता है.
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियो को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस इसी तरह दूसरे तस्करों पर भी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में चिट्टे के साथ अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार, 2 युवतियों सहित 3 युवक गिरफ्तार