ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचा, आरोपियों के पास से MDM और चरस बरामद - Kullu drug smuggling case - KULLU DRUG SMUGGLING CASE

Kullu police arrested three drug smugglers: कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ एमडीएम और चरस बरामद हुआ है. पुलिस आगे की कारर्वाई कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचा
कुल्लू पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 3:44 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती और प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है. इसके बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. कुछ ऐसा ही मामला कुल्लू से सामने आया है. जहां कुल्लू पुलिस ने चरस और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी के दो मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर लिए हैं और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मनाली का है, जहां पुलिस टीम ने अलेऊ में स्कूटी सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए. ऐसे में जब पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 3.32 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है. दोनों की पहचान रंजनीथ और समीर एम के रूप में हुई, जो तिरुवनंतपुरम केरल के रहने वाले हैं.

वहीं, दूसरा मामला पतलीकुहल का है, जहां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 604 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी व्यक्ति की पहचान बालक राम के रूप में हुई है, जो गांव प्रथाची तहसील ओट जिला मंडी का रहने वाला है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले और कौन-कौन लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है".

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 2 सालों में NDPS के कितने केस दर्ज, कितने नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारियां?

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती और प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है. इसके बावजूद नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. कुछ ऐसा ही मामला कुल्लू से सामने आया है. जहां कुल्लू पुलिस ने चरस और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी के दो मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर लिए हैं और अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला मनाली का है, जहां पुलिस टीम ने अलेऊ में स्कूटी सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए. ऐसे में जब पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 3.32 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद किया गया. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई की जा रही है. दोनों की पहचान रंजनीथ और समीर एम के रूप में हुई, जो तिरुवनंतपुरम केरल के रहने वाले हैं.

वहीं, दूसरा मामला पतलीकुहल का है, जहां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 604 ग्राम चरस बरामद हुआ. आरोपी व्यक्ति की पहचान बालक राम के रूप में हुई है, जो गांव प्रथाची तहसील ओट जिला मंडी का रहने वाला है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा, "पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले और कौन-कौन लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है".

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 2 सालों में NDPS के कितने केस दर्ज, कितने नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारियां?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.