ETV Bharat / state

3 सालों से लेट स्कूल आ रही थी शिक्षिका, अब हरकत में आया विभाग - HP EDUCATION DEPARTMENT ON TEACHER

कुल्लू जिले में महिला टीचर के लेट स्कूल आने पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. शिक्षिका 3 सालों से लेट स्कूल आ रही थी.

HP EDUCATION DEPARTMENT ON TEACHER
कुल्लू की शिक्षिका पर गिरी गाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 2:30 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की एक शिक्षिका पर शिक्षा विभाग की गाज गिरने जा रही है. दरअसल लग घाटी के चौपाडसा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला की एक शिक्षिका पिछले 3 सालों से स्कूल देरी से पहुंच रही है. जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में जब बीते दिन भी महिला टीचर स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल

शिकायत मिलते ही विभाग भी हरकत में आया और कुल्लू शिक्षा खंड-2 की बीपीईओ जीवन बाला मौके पर स्कूल पहुंची. स्कूल पहुंच कर उन्होंने देखा कि दोपहर 12 बजे तक शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची है. जिसके बाद बीपीईओ जीवन बाला ने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को इसकी सूचना दी और उपनिदेशक भी टीम लेकर स्कूल पहुंचे. वहीं, शिक्षिका दोपहर 12:30 बजे के बाद स्कूल पहुंची.

बस लेट होने का बनाया बहाना

वहीं, जब शिक्षिका लेट स्कूल आई तो उसने बस लेट होने का बहाना बनाया, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 सालों से शिक्षिका इसी तरह से लेट स्कूल आती है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग के पास शिक्षिका की शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक महिला टीचर का रवैया नहीं बदला है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग महिला टीचर पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. जिसके लिए एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी.

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया, "जब मैं बीते दिन स्कूल पहुंचा तो देखा कि बच्चे बाहर खेल रहे हैं. जब शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी लंबे समय से स्कूल देरी से पहुंचती है. ऐसे में तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. जिसके चलते शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खुद स्कूल का निरीक्षण किया. अब शिक्षा विभाग से आग्रह है कि वह इस तरह से स्कूल में लेट आने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई करें."

एक शिक्षिका के हवाले पूरा स्कूल

दरअसल प्राथमिक शिक्षा स्कूल चौडपासा में तैनात शिक्षिका लंबे समय से स्कूल लेट पहुंच रही है. स्कूल में एक शिक्षक की पोस्ट खाली चल रही है तो उसी शिक्षिका के हवाले पूरा स्कूल है. ऐसे में समय पर न आने के चलते यहां छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभिभावक गोरखी देवी ने बताया कि बच्चे आधा दिन तक स्कूल में खेलते रहते हैं और शिक्षिका के न होने के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. शिक्षा विभाग को चाहिए कि यहां पर वे अन्य शिक्षक की भी तैनाती करें और इस तरह से लेट आने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई की जाए.

कुल्लू शिक्षा खंड 2 की बीपीईओ जीवन बाला ने बताया, "जब स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा शिकायत की गई तो मैंने स्कूल का निरीक्षण किया और पाया कि शिक्षिका समय पर नहीं पहुंची थी. शिक्षिका ने लेट आने का कारण बस लेट होना बताया है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है."

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक एवं प्रधानाचार्य डाइट सुरेंद्र शर्मा ने कहा, "मैंने खुद स्कूल का निरीक्षण किया है. शिक्षिका पर लगे आरोपों के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. विभाग की ओर से जल्द ही इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: चुराह स्कूल में नहीं कोई शिक्षक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा

ये भी पढ़ें: अमान्य वैवाहिक सम्बन्ध से पैदा बच्चों के रजिस्ट्रेशन से इनकार करना गैर कानूनी, हिमाचल HC ने दी बड़ी व्यवस्था

कुल्लू: जिला कुल्लू की एक शिक्षिका पर शिक्षा विभाग की गाज गिरने जा रही है. दरअसल लग घाटी के चौपाडसा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला की एक शिक्षिका पिछले 3 सालों से स्कूल देरी से पहुंच रही है. जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में जब बीते दिन भी महिला टीचर स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल

शिकायत मिलते ही विभाग भी हरकत में आया और कुल्लू शिक्षा खंड-2 की बीपीईओ जीवन बाला मौके पर स्कूल पहुंची. स्कूल पहुंच कर उन्होंने देखा कि दोपहर 12 बजे तक शिक्षिका स्कूल नहीं पहुंची है. जिसके बाद बीपीईओ जीवन बाला ने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को इसकी सूचना दी और उपनिदेशक भी टीम लेकर स्कूल पहुंचे. वहीं, शिक्षिका दोपहर 12:30 बजे के बाद स्कूल पहुंची.

बस लेट होने का बनाया बहाना

वहीं, जब शिक्षिका लेट स्कूल आई तो उसने बस लेट होने का बहाना बनाया, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 सालों से शिक्षिका इसी तरह से लेट स्कूल आती है. इससे पहले भी शिक्षा विभाग के पास शिक्षिका की शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक महिला टीचर का रवैया नहीं बदला है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग महिला टीचर पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. जिसके लिए एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी.

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया, "जब मैं बीते दिन स्कूल पहुंचा तो देखा कि बच्चे बाहर खेल रहे हैं. जब शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी लंबे समय से स्कूल देरी से पहुंचती है. ऐसे में तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. जिसके चलते शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खुद स्कूल का निरीक्षण किया. अब शिक्षा विभाग से आग्रह है कि वह इस तरह से स्कूल में लेट आने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई करें."

एक शिक्षिका के हवाले पूरा स्कूल

दरअसल प्राथमिक शिक्षा स्कूल चौडपासा में तैनात शिक्षिका लंबे समय से स्कूल लेट पहुंच रही है. स्कूल में एक शिक्षक की पोस्ट खाली चल रही है तो उसी शिक्षिका के हवाले पूरा स्कूल है. ऐसे में समय पर न आने के चलते यहां छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभिभावक गोरखी देवी ने बताया कि बच्चे आधा दिन तक स्कूल में खेलते रहते हैं और शिक्षिका के न होने के चलते उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. शिक्षा विभाग को चाहिए कि यहां पर वे अन्य शिक्षक की भी तैनाती करें और इस तरह से लेट आने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई की जाए.

कुल्लू शिक्षा खंड 2 की बीपीईओ जीवन बाला ने बताया, "जब स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा शिकायत की गई तो मैंने स्कूल का निरीक्षण किया और पाया कि शिक्षिका समय पर नहीं पहुंची थी. शिक्षिका ने लेट आने का कारण बस लेट होना बताया है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई है."

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक एवं प्रधानाचार्य डाइट सुरेंद्र शर्मा ने कहा, "मैंने खुद स्कूल का निरीक्षण किया है. शिक्षिका पर लगे आरोपों के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. विभाग की ओर से जल्द ही इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें: चुराह स्कूल में नहीं कोई शिक्षक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा

ये भी पढ़ें: अमान्य वैवाहिक सम्बन्ध से पैदा बच्चों के रजिस्ट्रेशन से इनकार करना गैर कानूनी, हिमाचल HC ने दी बड़ी व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.