नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार शास्त्री नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके नामांकन यात्रा में लोगों का बहुत समर्थन मिला. हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इससे साफ है कि पूर्वी दिल्ली की जनता उनके साथ है. कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद किया गया है, जेल का जवाब दिल्ली की जनता वोट से देगी.
कुलदीप कुमार की नामांकन यात्रा मंडावली के श्रीराम चौक से शुरू हो गई. प्रीत विहार लक्ष्मी नगर होते हुए कुलदीप कुमार नामांकन के लिए शास्त्री नगर स्थित एसडीम ऑफिस पहुंचेंगे. नामांकन यात्रा से पहले कुलदीप कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया, इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
ढ़ोल नगाड़े के बीच शुरू हुई नामांकन यात्रा में कुलदीप कुमार के साथ दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मौजूद है
इससे पहले श्रीराम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल,मंत्री इमरान हुसैन, विधायक रोहित कुमार,विधायक हाजी यूनुस भी शामिल हुए.
कुलदीप कुमार के नामांकन यात्रा में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद है, आम आदमी पार्टी के समर्थक जगह नामांकन यात्रा का फूलों से स्वागत कर रहें है.
संजय सिंह का दावा
इस मौके पर संजय सिंह ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की 300 से ज्यादा सीट आएगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
जुर्म की इंतहा पार कर चुकी सरकार को देश की जनता हटाने की काम करेंगी. उन्होंने कहा कि कुलदीप कुमार इस क्षेत्र के वो प्रत्याशी हैं जो समाज के पिछड़े वर्ग से आते हैं, संजय सिंह ने कहा की बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. आरक्षण समाप्त करना चाहती है. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर जेल में अरविन्द केजरीवाल की जान को खतरा बताया है.
कुलदीप कुमार ने नामांकन से पहले माता-पिता का लिया आशीर्वाद
नामांकन भरने से पहले कुलदीप कुमार ने सबसे पहले माता पिता के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया.आशीर्वाद लेकर वो घर से नामांकन के लिए निकले.
नामांकन फाइल करने के निकले कुलदीप कुमार ने घर से निकलने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर जाकर उनकी माता जी से आशीर्वाद लिया इस दौरान उन्होंने मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से भी मुलाकात की. कुलदीप कुमार ने अपने X हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की है.
इसके बाद कुलदीप कुमार ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रृद्धांजलि अर्पित की. कुलदीप कुमार ने नामांकन भरने से पहले AAP के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें भी X हैंडल पर शेयर की गई है.
कुलदीप कुमार आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी हैंं आज कुलदीप पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. प्रीत विहार लक्ष्मी नगर होते हुए कुलदीप कुमार नामांकन के लिए शास्त्री नगर स्थित एसडीम ऑफिस पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- नामांकन से पहले परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे सोमनाथ भारती, रोड शो में बेटे ने पापा के लिए मांगे वोट