कुचामनसिटी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा कोटा में आईपीएस पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को कुचामन सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में कुचामन तहसीलदार महेन्द्र मुण्ड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. इसमें कहा गया कि आईपीएस रविदत्त गौड़ पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है, जो गलत है. इसे ब्राह्मण समाज आहत हुआ है.
समाज के राजकुमार गौड़ ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी पर डोटासरा की ओर से अमर्यादित टिप्पणी की गई है. यह सरासर गलत है. डोटासरा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज आहत हुआ है. अपनी भाषा के लिए डोटासरा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो ब्राह्मण समाज के साथ सभी 36 कोमों के युवा उनकी राजनीति पर पूर्ण विराम लगा देगा.
ज्ञापन में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन देने वालों में छः न्याति समाज अध्यक्ष उमेश शर्मा, गिरिराज खरीट जिला अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण महासभा, युवा ब्राह्मण समाज सभा नगर अध्यक्ष विमल पारीक, लक्ष्मण शर्मा, सुरेश गौड़, कुंज बिहारी जोशी ,राजकुमार गौड़, जयप्रकाश खंडेलवाल, कमल कुमार गौड़, मुकेश शर्मा शामिल रहे. इसके अलावा आशीष शर्मा, अभिमन्यु जोशी, हेमराज पारीक, गोविंदराम उपाध्याय, नथमल शर्मा, डीसी गौड़, विजय पारीक, आनन्द व्यास, अनन्त तिवारी, सुरेश सिखवाल, डॉक्टर सुशील शर्मा, मुरारी शर्मा, सौरभ गौड़, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, हर्ष, रवि शर्मा, कुशल, विनय, सुशील, विशाल, मयंक, सुभाष, सुरेंद्र गौड़, अरूण व्यास आदि ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.