ETV Bharat / state

कोरिया में सरकारी स्कूलों की बदल रही तस्वीर, 18 जून से नये अंदाज में शुरू होगी बच्चों की पढ़ाई - Koriya government schools changed picture

कोरिया में सरकारी स्कूलों का रंगरोगन कर कायाकल्प में बदलाव किया जा रहा है. जिले के धौराटिकुरा में अब खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की तैयारी चल रही है. 18 जून से यहां बच्चों के स्कूल खुल जाएंगे.

Koriya government schools changed picture
कोरिया के स्कूलों का कायाकल्प (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 5:29 PM IST

कोरिया में सरकारी स्कूलों की बदल रही तस्वीर (ETV BHARAT)

कोरिया: प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का कायाकल्प कर और बेहतर बनाने का प्रयास जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से की जा रही है. इस बीच कोरिया के एक स्कूल में बच्चे आए और खुद के स्कूल को नए रूप में देखकर मोहित हो जाए. इस बीच कोरिया जिला के धौराटिकुरा गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल की रंगाई पुताई की गई है. स्कूल में चारों तरफ इस तरह से पेंटिंग कराई गई है कि बच्चे स्कूल में आते ही चारों तरफ स्कूल को देखते रह गए. स्कूल की दीवार पर फलों- फूलों के नाम, पहाड़ा और भी कई चीजें लिखी हुई है, जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी.

18 जून से खुल रहा है स्कूल: स्कूल को देखने आए छात्र अंश ने ईटीवी भारत को बताया, "जिस तरह से यहां रंग-रोगन किया गया है, स्कूल को देखकर बहुत अच्छा लगता है. यहां पर अनेक प्रकार के फलों के नाम, गिनती, पहाड़ा ये सब कुछ लिखा हुआ है. स्कूल में अब बहुत अच्छा लगता है. 18 जून से हम सब स्कूल आएंगे. अब और भी अच्छा लगेगा यहां पढ़ने में."

18 जून से हमारा स्कूल का शुरू होने वाला है. इसी क्रम में धौराटिकुरा स्कूल में उपस्थित हुआ हूं. यहां का जायजा लेने के लिए काफी अच्छे तरीके से पेंटिंग वगैरह बना दी गई है. साफ-सफाई कर दी गई है. शाला प्रबंधक और विकास अधिकारी की बैठक हो चुकी है. साल भर की जो कार्य योजना बनती थी और तैयार हो चुकी है. बच्चों को सर्वे करके स्कूल तक लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. निश्चित तौर पर स्कूल में बच्चे की जो जनसंख्या है, वह बढ़ेगी और उन बच्चों का नाम लिख दिया गया है. उनके लिए स्कूल की पुस्तक वगैरह उपलब्ध किए जा चुके हैं. 18 जून से स्कूल के लिए हमने निश्चित तौर पर पूरी तैयारी कर ली है. -जितेंद्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी

बता दें कि प्रदेश के कई स्कूलों को इसी तर्ज पर रंग रोगन कर रोचक रूप दिया जा रहा है, ताकि बच्चे स्कूल की तरफ आकर्षित हों और पढ़ाई पर बेहतर तरीके से फोकस करें और उनका भविष्य उज्जवल हो.

प्राइवेट स्कूलों पर सरकार जल्द कसेगी शिकंजा, 5 सालों के ड्राप आउट की होगी अब समीक्षा - cg right to education
कलेक्टर से बच्चों ने मांगी शिक्षा की भीख, जानिए क्यों सिर पर आई है बड़ी मुसीबत - private school shut down
रीयूनियन में 25 साल बाद मिले जिगरी यार, फिर से बने बच्चे खूब की मस्ती, विदेश से भी पहुंचे पुराने छात्र - reunion after 25 years

कोरिया में सरकारी स्कूलों की बदल रही तस्वीर (ETV BHARAT)

कोरिया: प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का कायाकल्प कर और बेहतर बनाने का प्रयास जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से की जा रही है. इस बीच कोरिया के एक स्कूल में बच्चे आए और खुद के स्कूल को नए रूप में देखकर मोहित हो जाए. इस बीच कोरिया जिला के धौराटिकुरा गांव के शासकीय स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल की रंगाई पुताई की गई है. स्कूल में चारों तरफ इस तरह से पेंटिंग कराई गई है कि बच्चे स्कूल में आते ही चारों तरफ स्कूल को देखते रह गए. स्कूल की दीवार पर फलों- फूलों के नाम, पहाड़ा और भी कई चीजें लिखी हुई है, जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी.

18 जून से खुल रहा है स्कूल: स्कूल को देखने आए छात्र अंश ने ईटीवी भारत को बताया, "जिस तरह से यहां रंग-रोगन किया गया है, स्कूल को देखकर बहुत अच्छा लगता है. यहां पर अनेक प्रकार के फलों के नाम, गिनती, पहाड़ा ये सब कुछ लिखा हुआ है. स्कूल में अब बहुत अच्छा लगता है. 18 जून से हम सब स्कूल आएंगे. अब और भी अच्छा लगेगा यहां पढ़ने में."

18 जून से हमारा स्कूल का शुरू होने वाला है. इसी क्रम में धौराटिकुरा स्कूल में उपस्थित हुआ हूं. यहां का जायजा लेने के लिए काफी अच्छे तरीके से पेंटिंग वगैरह बना दी गई है. साफ-सफाई कर दी गई है. शाला प्रबंधक और विकास अधिकारी की बैठक हो चुकी है. साल भर की जो कार्य योजना बनती थी और तैयार हो चुकी है. बच्चों को सर्वे करके स्कूल तक लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. निश्चित तौर पर स्कूल में बच्चे की जो जनसंख्या है, वह बढ़ेगी और उन बच्चों का नाम लिख दिया गया है. उनके लिए स्कूल की पुस्तक वगैरह उपलब्ध किए जा चुके हैं. 18 जून से स्कूल के लिए हमने निश्चित तौर पर पूरी तैयारी कर ली है. -जितेंद्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी

बता दें कि प्रदेश के कई स्कूलों को इसी तर्ज पर रंग रोगन कर रोचक रूप दिया जा रहा है, ताकि बच्चे स्कूल की तरफ आकर्षित हों और पढ़ाई पर बेहतर तरीके से फोकस करें और उनका भविष्य उज्जवल हो.

प्राइवेट स्कूलों पर सरकार जल्द कसेगी शिकंजा, 5 सालों के ड्राप आउट की होगी अब समीक्षा - cg right to education
कलेक्टर से बच्चों ने मांगी शिक्षा की भीख, जानिए क्यों सिर पर आई है बड़ी मुसीबत - private school shut down
रीयूनियन में 25 साल बाद मिले जिगरी यार, फिर से बने बच्चे खूब की मस्ती, विदेश से भी पहुंचे पुराने छात्र - reunion after 25 years

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.