ETV Bharat / state

जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा, क्या है टेक्निकल लोचा ? - Vinesh Phogat Rajya Sabha Election

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 6:32 PM IST

Know why Vinesh Phogat cannot go to Rajya Sabha at present : पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा होने से ओलंपिक मेडल से चूकी विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा में सियासी बयानबाज़ी हो रही है और उन्हें राज्यसभा भेजने की बातें कही जा रही है. लेकिन फिलहाल विनेश फोगाट को राज्यसभा नहीं भेजा जा सकता. इसके पीछे टेक्निकल लोचा है. खुद जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसका खुलासा किया है.

Know why Vinesh Phogat cannot go to Rajya Sabha at present what is the technical issue
जानिए कि फिलहाल विनेश फोगाट क्यों नहीं जा सकती राज्यसभा ? (Etv Bharat)
विनेश फोगाट पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ? (Etv Bharat)

रोहतक : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से मेडल से चूकी विनेश फोगाट को हरियाणा में गोल्ड मेडलिस्ट वाला सम्मान देने और राज्यसभा भेजे जाने की मांग कांग्रेस की ओर से की जा रही है. हरियाणा सरकार ने पहले ही विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने में तकनीकि दिक्कतें क्या है, इसका खुलासा जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने किया है.

क्यों विनेश फोगाट फिलहाल नहीं जा सकती राज्यसभा ? : दुष्यंत चौटाला ने विनेश फोगाट के मामले में बोलते हुए कहा कि भले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी से विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने के लिए कहा हो और अपना समर्थन देने की बात कही हो, लेकिन विनेश फोगाट को फिलहाल राज्यसभा नहीं भेजा जा सकता है क्योंकि इसके पीछे तकनीकि दिक्कतें हैं. राज्यसभा भेजे जाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और विनेश फोगाट की उम्र फिलहाल 30 साल नहीं हैं. राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और विनेश 25 अगस्त को 30 साल की होगी.

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक का नाम उछाला : ऐसे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट की उम्र के इश्यू के चलते बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर वे उनका नाम आगे करते हैं तो जेजेपी ऐसे में उनका समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं और विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ है, उससे पूरे देश को धक्का लगा है.

विनेश फोगाट पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला ? (Etv Bharat)

रोहतक : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने से मेडल से चूकी विनेश फोगाट को हरियाणा में गोल्ड मेडलिस्ट वाला सम्मान देने और राज्यसभा भेजे जाने की मांग कांग्रेस की ओर से की जा रही है. हरियाणा सरकार ने पहले ही विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान देने की घोषणा कर दी है. ऐसे में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने में तकनीकि दिक्कतें क्या है, इसका खुलासा जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने किया है.

क्यों विनेश फोगाट फिलहाल नहीं जा सकती राज्यसभा ? : दुष्यंत चौटाला ने विनेश फोगाट के मामले में बोलते हुए कहा कि भले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी से विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजे जाने के लिए कहा हो और अपना समर्थन देने की बात कही हो, लेकिन विनेश फोगाट को फिलहाल राज्यसभा नहीं भेजा जा सकता है क्योंकि इसके पीछे तकनीकि दिक्कतें हैं. राज्यसभा भेजे जाने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और विनेश फोगाट की उम्र फिलहाल 30 साल नहीं हैं. राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और विनेश 25 अगस्त को 30 साल की होगी.

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक का नाम उछाला : ऐसे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विनेश फोगाट की उम्र के इश्यू के चलते बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर वे उनका नाम आगे करते हैं तो जेजेपी ऐसे में उनका समर्थन करेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट के परिवार से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं और विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ है, उससे पूरे देश को धक्का लगा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव से पहले फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों का तबादला

ये भी पढ़ें : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के "रिश्ते" की बात की क्या है सच्चाई, जानिए दोनों के परिवार ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें : हरियाणा में राज्यसभा के "रण" के लिए नॉमिनेशन शुरू, उम्मीदवारों के नामों पर सस्पेंस बरकरार, 3 सितंबर को वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.