रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गोपाल व्यास का जन्म 15 फरवरी 1932 को हुआ. पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की. कॉलेज के वक्त से ही उनका झुकाव राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की और रहा.
कौन थे गोपाल व्यास: गोपाल व्यास भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे. गोपाल व्यास 1975 से 1977 तक आपातकाल के वक्त रायपुर की जेल में बंद रहे. गोपाल व्यास भारतीय जनता पार्टी के एक भारतीय राजनीतिज्ञ और संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य भी रहे. गोपाल व्यास का राज्यसभा का कार्यकाल 13 फरवरी 2019 को खत्म हुआ.
सदस्य बनाने पहुंचे थे जेपी नड्डा: बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. सदस्यता अभियान के दौरान खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे थे और और गोपाल व्यास को बीजेपी का सदस्य बनाया था. गोपाल व्यास के रायपुर विधायक कॉलोनी में पहुंचकर जेपी नड्डा ने उनका हाल चाल लिया और उनको विधिवत रुप से सदस्य बनाया. सदस्य बनाए जाने के दौरान सीएम सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी जेपी नड्डा के साथ मौजूद रहे.
निधन पर सीएम ने जताया दुख: पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निधन की सूचना मिलते ही सीएम साय परिवार से भेंट करने उनके घर पहुंचे. पार्थिव शरीर के दर्शन करने के बाद सीएम ने परिवार को लोगों को सांत्वना दी. सीएम के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कलेक्टर गौरव कुमार सहित कई बीजेपी नेता पहुंचे थे.