गोंडा: उत्तर प्रदेश की गोंडा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिली. इस सीट पर बीजेपी ने कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को चुनावी मैदान में थे. यहां पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार श्रेया वर्मा से हुआ. श्रेया पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती हैं. यहां से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा की श्रेया वर्मा को 46224 वोटों से मात दी.
कीर्तिवर्धन सिंह ने इस चुनाव में जीत दर्ज कर पांचवी बार उच्च सदन में पहुंचे, तो अपने पिता का चार बार लगातार सांसद बनने के रिकॉर्ड तोड़कर पांचवी बार जीत दर्ज की है.
उन्होंने कहा कि रेलवे के कई ओवर ब्रिज अभी बनने हैं. इनसे यहां का विकास होगो. उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास किया जाएगा. टेक्निकल एजुकेशन के लिए एजुकेशन सेंटर बनाया जाएगा.
2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा सीट पर भाजपा ने ही कब्जा जमाया था. चुनाव में बीजेपी की तरफ से कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मैदान में उतरे तो समाजवादी पार्टी ने उनके सामने विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को मैदान में उतारा था. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से उम्मीदवार खड़ा नहीं किया. समाजवादी पार्टी के साथ उसका चुनावी गठबंधन था.
कांग्रेस की तरफ से कृष्णा पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया. कीर्तिवर्धन सिंह को चुनाव में 508,190 वोट मिले, तो विनोद कुमार सिंह को 3,41,830 वोट मिले थे. कांग्रेस की उम्मीदवार कृष्णा पटेल को महज 25,686 वोट ही मिले. बीजेपी प्रत्याशी ने 1,66,360 वोट के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की.