भीलवाड़ा: प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को देवनारायण जन्मस्थली पहुंचे. भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए एसआई भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सकारात्मक से जो भी न्यायोचित निर्णय करेगी, उसको करने के लिए तैयार हैं. किरोड़ी लाल मीणा स्वयं कैबिनेट मंत्री हैं. पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं और वह स्वयं सरकार हैं.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में पहली बार सरकार के गठन के पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट आयोजित हो रहा है. इसमें देश व विदेश के नामी उद्यमी 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेंगे. हमारी सरकार निजी क्षेत्र में 6 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने के साथ ही 4 लाख सरकारी क्षेत्र में नौकरी देने का सीएम ने संकल्प लिया है. 15 दिसंबर को सरकार एक वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस दिन सरकार 40 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपेगी. शेष नौकरियों की विज्ञप्ति निकाल कर आवेदन मांगे जाएंगे.
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा स्वयं कैबिनेट मंत्री हैं. पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं, वह स्वयं सरकार हैं. राजस्थान की सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उन सब अच्छे कामों को करने वाली जो आमजन के लिए जरूरी है. एआई भर्ती के लिए एसआईटी का गठन किया, एसओजी ने जांच की. मंत्रिमंडलीय सब कमेटी के सामने एसआई भर्ती का विषय रखा गया. सरकार सकारात्मकता से जो भी न्यायोचित निर्णय होगा, उसको करने के लिए अग्रसर हैं. जयपुर में सीआई जांच मामले में उन्होंने कहा कि जो भी विषय हमारे सामने आए हैं, उन सभी पर चर्चा करके जो भी न्यायोचित कारवाई है, वह करने का हम काम करेंगे.
पढ़ें: किरोड़ी मीणा ने अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- मेरे खिलाफ CM को गलत इनपुट दे रहीं इंटेलिजेंस
गौरतलब है कि आसींद उपखंड क्षेत्र में स्थित भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी पर आज से दो दिवसीय महाभक्ति महोत्सव का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे. उन्होंने भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली पर भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली के साथ ही राइजिंग राजस्थान समिट सफल होने की कामना की.
पढ़ें: कॉलेज पर कब्जा : ACB मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी मीणा, अपनी ही सरकार को लेकर कह दी ये बड़ी बात
दर्शन के बाद बेढम ने कहा कि भारतीय व सनातन संस्कृति के अनुसार देव दर्शन करने से हमें नई ऊर्जा प्राप्त होती है. निश्चित रूप से लोक देवताओं में भगवान श्री देवनारायण का अलग स्थान है. भगवान श्री देवनारायण ने सकारात्मकता व भाईचारे का संदेश दिया. वे जड़ी-बूटियों का ज्ञान रखते थे. केंद्र व राज्य सरकार देवनारायण जन्मस्थली, सवाई भोज सहित सभी स्थानों पर डवलपमेंट कराकर अच्छा तीर्थ स्थल बनाने के लिए प्रयास कर रही है.