ETV Bharat / state

फोरलेन कटिंग के चलते पहले गिरा पुराना मकान, अब नया घर भी गिरने की कगार पर, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Kiratpur Manali Fourlane in Mandi

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi: निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन की कटिंग के चलते मंडी जिले के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी जिले के रहने वाले देवी चंद को भी इस कटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. फोरलेन कटिंग के चलते उनका पुराना मकान गिर गया और नए मकान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 11:16 AM IST

फोरलेन कटिंग से मंडी के लोगों की बढ़ी परेशानियां

मंडी: हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन की कटिंग का नतीजा मंडी की जनता को लगातार झेलना पड़ रहा है. इस कटिंग के चलते जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों को हर समय मौत के साए से होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं, मंडी शहर के साथ लगते लोगों के घरों पर भी इस कटिंग का असर साफ दिख रहा है.

पुराना मकान गिरा, नए पर मंडराया खतरा

मंडी शहर के साथ लगते जरली गांव के देवी चंद ने फोरलेन निर्माण के लिए अपनी कुछ भूमि एनएचएआई को दी, लेकिन जब यहां पर कटिंग की गई तो यह सीधी 90 डिग्री एंगल वाली कर दी गई. इस कारण पहाड़ी पर बने देवी चंद के नए और पुराने घर पर खतरा मंडराने लग गया. बीती 6 फरवरी को देवी चंद का तीन कमरों वाला पुराना मकान इस कटिंग के कारण ध्वस्त हो गया. वहीं, अब नए मकान पर भी खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
अपने नए मकान के साथ देवी चंद

मजबूरन किराए के घर में रहना पड़ रहा

देवी चंद ने बताया कि उसके नए घर के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिस कारण उसे अपना घर खाली करके किराए के घर में रहना पड़ रहा है. देवी चंद ने बताया कि वह साल 2022 से डीसी मंडी, एसडीएम सदर और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पास कई बार गुहार लगाने गया, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन

जमीन और मुआवजे की मांग

देवी चंद ने सरकार, एनएचएआई और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे जमीन के बदले जमीन और घर के बदले मुआवजा अदा किया जाए. देवी चंद का कहना है कि राष्ट्र निर्माण के लिए उसने अपनी नीजि भूमि एनएचएआई को दी. जिसके बदले उसे मुआवजा भी मिला, लेकिन किस कानून में ऐसा लिखा है कि इस तरह से काम किया जाए कि साथ लगती जमीन और घर पर भी खतरा मंडराने लग जाए. अगर एनएचएआई ने पहले स्टेप वाईज कटिंग की होती तो आज यह नौबत नहीं आती.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
फोरलेन कटिंग से मकान पर मंडरा रहा खतरा

कमेटी के पास मामला विचाराधीन

वहीं, जब इस बारे में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है. ऐसे मामलों के लिए जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और यह देवी चंद का मामला भी इसी कमेटी के पास विचाराधीन है. एसडीएम सदर ने नुकसान का आंकलन कर लिया है और जल्द ही पीडब्ल्यूडी से भी आंकलन करवाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: नाले में तब्दील हुई सराज की मुख्य सड़क, घरों में घुसा पानी, PWD के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा

फोरलेन कटिंग से मंडी के लोगों की बढ़ी परेशानियां

मंडी: हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन की कटिंग का नतीजा मंडी की जनता को लगातार झेलना पड़ रहा है. इस कटिंग के चलते जहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों को हर समय मौत के साए से होकर गुजरना पड़ रहा है. वहीं, मंडी शहर के साथ लगते लोगों के घरों पर भी इस कटिंग का असर साफ दिख रहा है.

पुराना मकान गिरा, नए पर मंडराया खतरा

मंडी शहर के साथ लगते जरली गांव के देवी चंद ने फोरलेन निर्माण के लिए अपनी कुछ भूमि एनएचएआई को दी, लेकिन जब यहां पर कटिंग की गई तो यह सीधी 90 डिग्री एंगल वाली कर दी गई. इस कारण पहाड़ी पर बने देवी चंद के नए और पुराने घर पर खतरा मंडराने लग गया. बीती 6 फरवरी को देवी चंद का तीन कमरों वाला पुराना मकान इस कटिंग के कारण ध्वस्त हो गया. वहीं, अब नए मकान पर भी खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
अपने नए मकान के साथ देवी चंद

मजबूरन किराए के घर में रहना पड़ रहा

देवी चंद ने बताया कि उसके नए घर के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिस कारण उसे अपना घर खाली करके किराए के घर में रहना पड़ रहा है. देवी चंद ने बताया कि वह साल 2022 से डीसी मंडी, एसडीएम सदर और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पास कई बार गुहार लगाने गया, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन

जमीन और मुआवजे की मांग

देवी चंद ने सरकार, एनएचएआई और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे जमीन के बदले जमीन और घर के बदले मुआवजा अदा किया जाए. देवी चंद का कहना है कि राष्ट्र निर्माण के लिए उसने अपनी नीजि भूमि एनएचएआई को दी. जिसके बदले उसे मुआवजा भी मिला, लेकिन किस कानून में ऐसा लिखा है कि इस तरह से काम किया जाए कि साथ लगती जमीन और घर पर भी खतरा मंडराने लग जाए. अगर एनएचएआई ने पहले स्टेप वाईज कटिंग की होती तो आज यह नौबत नहीं आती.

Kiratpur-Manali Fourlane Cutting in Mandi
फोरलेन कटिंग से मकान पर मंडरा रहा खतरा

कमेटी के पास मामला विचाराधीन

वहीं, जब इस बारे में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है. ऐसे मामलों के लिए जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और यह देवी चंद का मामला भी इसी कमेटी के पास विचाराधीन है. एसडीएम सदर ने नुकसान का आंकलन कर लिया है और जल्द ही पीडब्ल्यूडी से भी आंकलन करवाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: नाले में तब्दील हुई सराज की मुख्य सड़क, घरों में घुसा पानी, PWD के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा

Last Updated : Mar 10, 2024, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.