ETV Bharat / state

दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या, आरोपी पति एक साल बाद अरेस्ट - Husband murdered wife For Food - HUSBAND MURDERED WIFE FOR FOOD

Killer husband arrested in Ambikapur सरगुजा में एक साल बाद महिला की मौत का खुलासा हुआ है. महिला की मौत मारपीट के कारण हुई थी.इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.Husband murdered wife For Food

Husband murdered wife For Food
दो रोटी के लिए पत्नी की जीवन लीला की समाप्त (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 2:56 PM IST

सरगुजा : अंबिकापुर में खाना नहीं देने पर पत्नी की पिटाई के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. एक साल पहले महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरु की थी.जिसका मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केपी अजिरमा निवासी रंगुलिया पैकरा को 9 मई 2023 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां इलाज के दौरान 11 मई को रंगुलिया की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद उसके पति सनिक राम पैकरा ने पुलिस को सूचना दी.

दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या: सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द किया था. इस दौरान पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह संदिग्ध मिली.जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि जिस दिन महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था,उसके पति के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने जब सनिक राम पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कैसे की थी हत्या ?: आरोपी ने पुलिस को बताया कि 9 मई 2023 को खाना नहीं देने को लेकर उसका पत्नी रंगुलिया पैकरा से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके सिर को घर के दीवार पर पटका. सिर दीवार में लगने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गई.इस दौरान जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सनिकराम में अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन उसकी जान चली गई. जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, माड़ में सिक्योरिटी फोर्स की सेंध, आठ नक्सलियों की हुई पहचान - Naxalite den in Maad

बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का किया मर्डर, सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन देने से थे नाराज ! - killed two villagers in Bijapur

बिलासपुर के कुष्ठ रोगी भीख मांगकर कर रहे गुजर बसर, नेताओं के वादे से इनका उठा विश्वास - leprosy patients of bilaspur

सरगुजा : अंबिकापुर में खाना नहीं देने पर पत्नी की पिटाई के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. एक साल पहले महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरु की थी.जिसका मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केपी अजिरमा निवासी रंगुलिया पैकरा को 9 मई 2023 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां इलाज के दौरान 11 मई को रंगुलिया की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद उसके पति सनिक राम पैकरा ने पुलिस को सूचना दी.

दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या: सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द किया था. इस दौरान पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह संदिग्ध मिली.जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि जिस दिन महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था,उसके पति के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने जब सनिक राम पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कैसे की थी हत्या ?: आरोपी ने पुलिस को बताया कि 9 मई 2023 को खाना नहीं देने को लेकर उसका पत्नी रंगुलिया पैकरा से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके सिर को घर के दीवार पर पटका. सिर दीवार में लगने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गई.इस दौरान जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सनिकराम में अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन उसकी जान चली गई. जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, माड़ में सिक्योरिटी फोर्स की सेंध, आठ नक्सलियों की हुई पहचान - Naxalite den in Maad

बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का किया मर्डर, सीआरपीएफ कैंप के लिए जमीन देने से थे नाराज ! - killed two villagers in Bijapur

बिलासपुर के कुष्ठ रोगी भीख मांगकर कर रहे गुजर बसर, नेताओं के वादे से इनका उठा विश्वास - leprosy patients of bilaspur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.