ETV Bharat / state

खनन क्षेत्र में छिपे मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - KHETRI POLICE ACTION

खेतड़ी पुलिस ने मर्डर के मामले में फरार एक आरोपी को खनन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

ARRESTED THE MURDER ACCUSED,  MURDER IN BIHAR
मर्डर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (ETV Bharat khetri)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 4:35 PM IST

खेतड़ी (नीमकाथाना): दो साल पहले बिहार के जमुई में हत्या की वारदात को अंजाम देकर खेतड़ी के खनन क्षेत्र में छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीआई भंवरलाल कुमावत ने बताया कि बिहार पुलिस ने सूचना दी कि बिहार के जमुई इलाके में दो साल पहले एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

हत्या का आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था. आरोपी की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. दो दिन पहले बिहार पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी खेतड़ी के करमाड़ी गांव के खनन क्षेत्र में मशीन चलाने का काम करता है. बिहार पुलिस की सूचना पर एसपी भूवन भूषण यादव के निर्देश में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने करमाड़ी के खनन क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने दो साल पहले मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ेंः 15 हजार का इनामी हत्या का आरोपी पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिखारियों के बीच, चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने कांगण थाना जमुई बिहार निवासी शैलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के गिरफ्तार करने पर जमुई पुलिस खेतड़ी पंहुची, जिस पर खेतड़ी पुलिस ने आरोपी को बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बिहार पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. थानाधिकारी ने बताया कि खेतड़ी के खनन क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

खेतड़ी (नीमकाथाना): दो साल पहले बिहार के जमुई में हत्या की वारदात को अंजाम देकर खेतड़ी के खनन क्षेत्र में छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीआई भंवरलाल कुमावत ने बताया कि बिहार पुलिस ने सूचना दी कि बिहार के जमुई इलाके में दो साल पहले एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

हत्या का आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था. आरोपी की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. दो दिन पहले बिहार पुलिस को सूचना मिली कि हत्या का आरोपी खेतड़ी के करमाड़ी गांव के खनन क्षेत्र में मशीन चलाने का काम करता है. बिहार पुलिस की सूचना पर एसपी भूवन भूषण यादव के निर्देश में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने करमाड़ी के खनन क्षेत्र में दबिश दी. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सामने आया कि उसने दो साल पहले मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ेंः 15 हजार का इनामी हत्या का आरोपी पुलिस से बचने के लिए रह रहा था भिखारियों के बीच, चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने कांगण थाना जमुई बिहार निवासी शैलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के गिरफ्तार करने पर जमुई पुलिस खेतड़ी पंहुची, जिस पर खेतड़ी पुलिस ने आरोपी को बिहार पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बिहार पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई. थानाधिकारी ने बताया कि खेतड़ी के खनन क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.