राजनांदगांव : खैरागढ़ शहर के इतवारी बाजार मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है. इस खराब सड़क की वजह सेल लोगों को परेशानी हो रही है. प्रशासन से इस रोड को बनाने को लेकर कई बार निवेदन किया गयास लेकिन इस ओक किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया. इसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव खैरागढ़ मुख्य मार्ग में इतवारी बाजार के पास प्रदर्शन किया.
सड़क पर धान रोपा लगाकर किया प्रदर्शन : कांग्रेस नेता मनराखन दवांगन ने कहा, "खैरागढ़ जिला मुख्यालय के इतवारी बाजार के पास सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है, जिससे आम लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस रास्ते का उपयोग करते हैं, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई. जिसके कारण लोगों को परेशानी बढ़ती जा रही है."
"यह राजनांदगांव दुर्ग धामधा मुख्य मार्ग है. बावजूद इसके अभी तक मरम्मत और निर्माण नहीं किया गया है. गड्ढे धूल मिट्टी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया. इस कारण आज खराब सड़क के गड्ढों में धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है." - मनराखन देवांगन, कांग्रेस नेता
सड़क की मरम्मत कराने की रखी मांग : बारिश के बीच खैरागढ़ में कांग्रेसियों ने जर्जर सड़क पर सांकेतिक तौर पर धान का रोपा लगाकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भी नारे लगाए. कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है.